एयरबीएनबी पर मिलेगा सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ मुंबई को लोकल्स की तरह की महसूस करने का मौका

( 1024 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jan, 26 06:01

एयरबीएनबी पर मिलेगा सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ मुंबई को लोकल्स की तरह की महसूस करने का मौका

उदयपुर : भारत में जेन जेड के ट्रैवल पर म्यूजिक का गहरा असर दिख रहा है। 2026 में 77 प्रतिशत जेन जेड ने अपनी ट्रिप्स को कंसर्ट और फेस्टिवल्स के हिसाब से प्लान किया है। इसी रुझान को देखते हुए, एयरबीएनबी इन प्रशंसकों को उनकी पसंदीदा दुनिया के और करीब ला रही है। लोलापलूजा के साथ अपनी ग्लोबल लाइव म्यूजिक पार्टनरशिप के तहत एयरबीएनबी ने अभिनेता, संगीतकार और सांस्कृतिक आवाज बन चुके सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ ‘लोला इंडिया लाइक ए लोकल’ की मेजबानी करने के लिए साझेदारी की है। यह मुंबई में एयरबीएनबी का एक्सक्लूसिव ओरिजिनल एक्सपीरियंस है। एयरबीएनबी में इंडिया एंड साउथईस्ट एशिया के कंट्री हेड अमनप्रीत बजाज ने कहा, ‘एयरबीएनबी में हम जानते हैं कि आज के ट्रैवलर्स किसी नए शहर को खोजने के मौके से उतने ही मोटिवेटेड होते हैं, जितना कि वन्स-इन-ए-लाइफटाइम एक्सपीरियंस से। लाइव म्यूजिक जैसे पल अक्सर इस सफर की शुरुआत करते हैं, लेकिन आसपास के मोहल्लों, होस्ट और रोजमर्रा के अनुभव सफर को यादगार बनाते हैं। ‘लोला इंडिया लाइक ए लोकल’ के साथ सिद्धांत इस सोच को सच कर रहे हैं। इसके माध्यम से वह मेहमानों को अपनी नजरों से मुंबई को अनुभव करने का एक अनोखा मौका दे रहे हैं, जिसमें म्यूजिक, कल्चर और उस तरह का लोकल कनेक्शन शामिल है, जिसके लिए एयरबीएनबी को जाना जाता है।’

एक खास और वन्स-इन-ए-लाइफटाइम एक्सपीरियंस के रूप में डिजाइन किए गए इस आयोजन से मेहमानों को उस शहर को करीब से जानने का मौका मिलेगा,जिसने सिद्धांत की पहचान बनाई है। उन्हें यहां सिद्धांत की पसंदीदा जगहों, खानपान, म्यूजिक और क्रिएटिव स्पेस को देखने का मौका मिलेगा। और फिर लोलापलूजा इंडिया के साथ दिन के आखिर में वह इस सफर के जादू को महसूस कर सकेंगे।

इस गठजोड़ के केंद्र में है मुंबई गाइडबुक। यह डिजिटल सिटी गाइड है, जिसे सिद्धांत चतुर्वेदी ने क्यूरेट किया है खास लोलापलूजा इंडिया 2026 के दौरान मुंबई आने वाले ट्रैवलर्स के लिए। उन्हें प्रेरित करने वाले शहर को ध्यान में रखकर तैयार गाइडबुक में सिद्धांत की पसंदीदा जगहों, लोकल स्पॉट्स और एयरबीएनबी की चुनिंदा ठहरने की जगहों को शामिल किया गया है, जिनसे शहर का असली रंग निखरकर सामने आता है। भारत में 76 प्रतिशत जेन जेड ट्रैवलर्स का कहना है कि वह पहली बार किसी कंसर्ट या फेस्टिवल की वजह से ही इस शहर में आए हैं। ऐसे में यह गाइडबुक उनकी उत्सुकता को शांत करती है और उन्हें अपने ट्रिप को बढ़ाने और मुंबई को किसी लोकल की तरह महसूस करने का मौका देती है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.