कोटड़ा: युवा खेल उत्सव व संगोष्ठी आयोजित

( 846 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jan, 26 06:01

स्वामी विवेकानंद जन्म जयंती पर तीन दिवसीय आयोजन का समापन समारोह

कोटड़ा: युवा खेल उत्सव व संगोष्ठी आयोजित

 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा युवा दिवस पर तीन दिवसीय कार्यकम में प्रथम दिवस चित्रकला, द्वितीय दिवस निबंध प्रतियोगिता तृतीय दिवस पर मैराथन दौड़ , रस्सा कसी, रंगोली प्रतियोगिता ढोल नृत्य सहित  रंगारंग कार्यक्रम आयोजित।
प्रतिभाशाली विजेताओं को पारितोषिक देकर उत्साह वर्धन दिया।
राजकीय महाविद्यालय कोटड़ा सभागार में  पुलिस उप अधीक्षक डुगर सिंह चुंडावत ने छात्रों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों, महिलाएं बच्चों तथा कमजोर वर्ग के कानून और साइबर कानून के बारे में जानकारी दी। युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने के बारे में उद्बोधन दिया गया।
इसके बाद डॉ विजया आप्टे माध्यमिक विद्यालय में युवा संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसमें प्रात सह प्रचारक डॉ धर्मेंद्र सिंह ने भारत के निवासी सभी आदिवासी है,धर्म जीवन जीने की शैली हैं। जिसे विधर्मीयों द्वारा कुचलने का प्रयास किया जा रहा है जिसे हमारे समाज में विविधता में एकता का संदेश दिया है।

कार्यकम में धमेंद्र सिंह जी प्रांत सह प्रचारक, डॉ भारत भूषण प्रांत शारीरिक प्रमुख, विभाग प्रचारक धनराज जी भाई साहब सुरेन्द्र सिंह खराड़ी, विष्णु जी जिला प्रचारक,सुम्पा देवी खैर , छगन लाल, देवाराम सेन, प्रतिवेदन देवेंद्र खराड़ी,महाविद्यालय प्राचार्य सावरमल व्यास एडवोकेट हिम्मत तावड, मंच संचालन जीवन लाल गरासिया सहित कई जनजाति समाज बंधु व विद्यार्थी उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.