स्कूली बच्चों को स्वेटर और स्टेशनरी वितरित की

( 437 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jan, 26 06:01

स्कूली बच्चों को स्वेटर और स्टेशनरी वितरित की

उदयपुर। राजस्थान समाज सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा बुधवार को गिर्वा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय वाड़ी घाटी में बच्चों को स्वेटर और स्टेशनरी वितरित की गई।

ग्राम पंचायत उन्दरी खुर्द में उदयपुर-झाड़ोल हाइवे किनारे के गांव का स्कूल होने के बावजूद बच्चे स्वेटर के अभाव में ठिठुरते हुए स्कूल आने मजबूर थे। राजस्थान समाज सेवा संस्थान अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा व कोषाध्यक्ष रीना जैन के साथ टीम स्कूल पहुंची और सभी बच्चों को स्वेटर वितरित किए। बच्चों को स्टेशनरी भी वितरित की गई। स्कूल के आसपास रहने वाले कुछ अन्य बच्चों को भी उनकी जरूरत को देखते हुए संस्थान की तरफ से उनको भी स्वेटर वितरित किए। स्कूल प्रधानाध्यापक शाहीन परवीन ने बताया कि पहाड़ियों से घिरा हुआ स्कूल होने से इस क्षेत्र में ठंड का असर भी आमतौर पर अधिक रहता है। शीत लहर में भी बच्चे बिना स्वेटर स्कूल आते है। इस कारण आए दिन बच्चो के बीमार पड़ने की समस्या भी बनी रहती है। अब स्वेटर की सुविधा मिलने से तेज सर्दी में भी बच्चों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.