सीआई रामकिशन गोदारा ने अवैध हथियारों पर कसा शिकंजा, देशी कट्टे और चाकू के साथ दो गिरफ्तार

( 492 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jan, 26 07:01

के डी अब्बासी 

सीआई रामकिशन गोदारा ने अवैध हथियारों पर कसा शिकंजा, देशी कट्टे और चाकू के साथ दो गिरफ्तार

कोटा, कोटा शहर के भीमगंज मंडी थाना प्रभारी रामकिशन गोदारा के नेतृत्व में दो अलग-अलग पुलिस टीमों ने एक टीम ने एक को देशी कट्टे और दूसरी टीम ने  दूसरे को बटन वाले चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। कोटा सिटी एसपी तेजस्विनी गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध गतिविधियों की रोकथाम और फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी और डीएसपी डॉक्टर पूनम के नेतृत्व में भीम मंडी थाना प्रभारी रामकिशन गोदारा ने दो अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया। दोनों पुलिस टीमों ने की रामकिशन गोदारा के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए  पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक

हरदेव सिंह  के नेतृत्व मे  कांस्टेबल लोकेश और परवीन ने टीआरडी डीपो के पास माला रोड पर  घेराबंदी कर  मोहम्मद अयान उर्फ लश्कर को   एक देशी कटटा व एक धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया। 

इसी प्रकार टीम B सहायक उप निरीक्षक  कमलेश कुमार  के नेतृत्व में कांस्टेबल जाहिद और नेतराम ने गश्त के दौरान  सुलभ कॉम्पलेक्स के सामने, देशराज चौराहा के पास से   सददाम हुसैन को धारदार बटनदार चाकू बरामद के साथ गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने दोनों आरोपियों का बाजार में पैदल जुलूस निकाला ताकि अपराधियों में भय हो और आमजन में सुरक्षा का संदेश जाए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.