जैसलमेर राष्ट्र के युवा ही नव भारत का निर्माता है ये शब्द गुंजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में जहां मेरा युवा भारत के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य मनमोहन शर्मा ने की । सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर की गई। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य मनमोहन सिंह चौहान ने राष्ट्रीय युवा सप्ताह में संस्थान में आयोजित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी और युवाओं को सदा स्वामी विवेकानंद जी के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में मनमोहन सिंह चौहान ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के सर्वश्रेष्ठ विचार आत्म-विश्वास, शक्ति, सेवा और कर्म पर बल देते हैं, जो व्यक्तियों को अपने भीतर की दिव्यता को पहचानने और दुर्बलता पर विजय प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अनुदेशक तोलाराम, दानाराम , देवेन्द्र कुमार , मोहन बोरावट , चंद्रप्रकाश उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी की भूमिका किशन घाट नव युवक मंडल के अध्यक्ष अशोक ओड ने निभाई और साथ ही डॉ.अशोक का भी विशेष सहयोग रहा। अंत में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अनुदेशक देवेन्द्र कुमार ने सभी श्रोतागणों और आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का विधिवत् समापन किया।