श्री दिगंबर जैन दशा हूमड़ समाज संस्थान द्वारा आयोजित निःशुल्क सम्मेदशिखर यात्रा पर 50 जरूरतमंद यात्री रवाना

( 890 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jan, 26 13:01

श्री दिगंबर जैन दशा हूमड़ समाज संस्थान द्वारा आयोजित निःशुल्क सम्मेदशिखर यात्रा पर 50 जरूरतमंद यात्री रवाना


उदयपुर। श्री दिगंबर जैन दशा हूमड़ समाज संस्थान उदयपुर द्वारा समाज की एक सराहनीय पहल के अंतर्गत आर्थिक रूप से असक्षम समाजजन के 50 यात्रियों को शाश्वत भूमि सिद्ध क्षेत्र श्री सम्मेद शिखरजी की निःशुल्क तीर्थ वंदना हेतु बस द्वारा गुरूवार प्रातः 8 बजे (15 जनवरी) प्रस्थान कराया गया।
संस्थान के अध्यक्ष रमेश शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज सेवा की भावना से यह यात्रा पूर्णतः निःशुल्क आयोजित की गई है, जिसमें यात्रियों के नाम पूर्णतया गोपनीय रखे गए हैं। यात्रा के शुभारंभ अवसर पर समाज के दानदाता, सभी मंचों के अध्यक्ष, महामंत्री एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। समाज की ओर से सभी यात्रियों एवं यात्रा प्रभारी तख्तमलजी सगोटिया का माल्यार्पण कर शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।
इस अवसर पर संस्थान के महामंत्री पुष्पेंद्र धन्नावत ने सभी दानदाताओं, पदाधिकारियों एवं सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। समाजजनों ने इस सेवा कार्य की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए इसे अनुकरणीय पहल बताया। संस्थान ने यह भी स्पष्ट किया कि श्री दिगंबर जैन दशा हूमड़ समाज संस्थान उदयपुर भविष्य में भी समाज हित में इसी प्रकार के अनेक सेवा कार्य निरंतर करता रहेगा।
इस अवसर पर अशोक शाह, प्रितेश वगेरीया, रमेश वगेरीया, आदेश पचोरी, मनीष वेडा, दिलीप खासगीवाला, अनिल दोशी, पारस कोठारी, हेमंत छितरीया, सुभाष धन्नावत, निलेश खासगीवाला, भरत वखारिया, डिम्पल जैन, करिश्मा जैन, पारस धन्नावत, सूर्यप्रकाश कोड़ियां, हिम्मत सोनी, भंवरलाल मादावत, चिराग कोठारी, मनीष कोठारी, हार्दिक शाह सहित अनेक दानदाता एवं समाज के मंचों के कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.