प्रकाश कोठारी की फिर तानाशाही, चुनाव अधिकारी सरेंडर*

( 407 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jan, 26 13:01

* ओसवाल सभा के आगामी चुनावों में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रकाश कोठारी अपनी हार के डर से नित नए हथकंडे अपना रहे हैं| अब उन्होंने हार के डर से चुनाव अधिकारियों पर दबाव बनाते हुए पूरे मतदान परिसर में मोबाइल प्रतिबंधित करवा दिया हैं| आज चुनाव अधिकारियों द्वारा जारी अधिसूचना में मतदाताओं को मोबाइल घर पर ही रख कर आने का निर्देश जारी किया हैं| यहां तक कि अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के अलावा अन्य सभी प्रत्याशियों का भी मतदान परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया हैं, जो कि उन प्रत्याशियों के भी अधिकारों का हनन हैं| इससे ऐसा प्रतीत होता हैं की चुनाव अधिकारी प्रकाश कोठारी के दबाव में आनन-फानन में निर्णय ले रहें हैं| ऐसा जानकारी में आया हैं प्रकाश कोठारी द्वारा 18 जनवरी को होने वाले चुनावों के मतपत्रों पर प्रत्याशियों के फोटो भी छपवाए जा रहे हैं, जबकि पिछले चुनावों में उनके द्वारा ही मतपत्रों पर प्रत्याशियों के फोटो छपवाए जाने का विरोध किया गया था| 

 

आज संजय भण्डारी ने अपने 50 प्रत्याशियों के साथ सुबह सेक्टर 11-13, गोवर्धन विलास, सेक्टर 14 इत्यादि क्षेत्र में और शाम को अशोक नगर, भूपालपूरा इत्यादि क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया| चुनाव प्रचार के दौरान आज टीम संजय भण्डारी को अपार जनसमर्थन मिल रहा हैं, जगह-जगह लोगों ने संजय भण्डारी का श्रीफल और उपरना ओड़ा कर स्वागत किया और चुनावों में विजयी होने की शुभकामनाएं दी|

आज प्रचार में संजय भण्डारी के साथ प्रचार में प्रशांत भण्डारी, अशोक दशरड़ा, नरेन्द्र भाणावत, रेणु जैन, ललित जारोली, बगड़ी लाल भाणावत, महेन्द्र नलवाया, महेश बया, रमेश मारु, प्रवीण गदीया, सुरेन्द्र जारोली, अरविन्द जारोली, सुरेन्द्र दिलीप मोगरा, सोनू जारोली, अनिल मेहता, हेमलता जारोली, अंकुर Murdia, सुधीर मेहता, राज कुमारी गन्ना, हेमन्त मेहता, ललित जैन, सतीश कच्छारा, सोनू नागोरी, भावना नागोरी, कुलदीप मेहता, अंकित मेहता, चंदा पटवा, रूपम नलवाया इत्यादि बड़ी संख्या में प्रत्याशी एवं समाज के सदस्य उपस्थित थे


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.