दक्षिण राजस्थान में दिल की अनियमित धड़कन का अत्याधुनिक इलाज अब संभव

( 1877 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jan, 26 15:01

गीतांजली हॉस्पिटल में शुरू हुई अत्याधुनिक ईपी एवं आरएफए मशीन

दक्षिण राजस्थान में दिल की अनियमित धड़कन का अत्याधुनिक इलाज अब संभव

उदयपुर। प्रदेश में हृदय रोग उपचार को नई दिशा देते हुए गीतांजली हॉस्पिटल ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। हॉस्पिटल के हृदय रोग विभाग में अत्याधुनिक इलेक्ट्रोफिज़ियोलॉजी (EP) एवं रेडियो फ्रीक्वेंसी एब्लेशन (RFA) मशीन की शुरुआत की गई है, जिससे हृदय की अनियमित धड़कन (एरिदमिया) जैसी जटिल बीमारियों का सटीक, सुरक्षित और आधुनिक उपचार संभव हो सकेगा।


मल्टी-डिसिप्लिनरी अप्रोच के तहत कार्यरत गीतांजली हॉस्पिटल में यह नई तकनीक कार्डियोलॉजी एवं कार्डियो-थोरेसिक सर्जरी विभागों के समन्वय से मरीजों को समग्र और उच्च स्तरीय उपचार प्रदान करेगी। यह सुविधा हार्ट रिदम डिसऑर्डर से पीड़ित मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

हृदय रोग विभागाध्यक्ष डॉ. रमेश पटेल के अनुसार, ईपी स्टडी मशीन के माध्यम से हृदय की विद्युत गतिविधियों की गहराई से जांच कर बीमारी की जड़ तक पहुँचना संभव होगा। इससे बिना बड़ी सर्जरी के कई जटिल हृदय रोगों का इलाज किया जा सकेगा तथा उपचार की सफलता दर में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

वहीं ईपी विशेषज्ञ डॉ. गौरव मित्तल ने बताया कि इस अत्याधुनिक तकनीक के शुरू होने से न केवल दक्षिण राजस्थान बल्कि आसपास के राज्यों के मरीजों को भी अपने ही क्षेत्र में विश्वस्तरीय कार्डियक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे मरीजों को महानगरों की ओर जाने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी।

गीतांजली हॉस्पिटल निरंतर नवीनतम चिकित्सा तकनीकों को अपनाते हुए शिक्षा, अनुसंधान और उपचार के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है और क्षेत्र के लोगों को बेहतर, सुरक्षित एवं आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.