रेलवे से सेवानिवृत्त होकर नरसिंह अपने गृहनगर पहुंचे, रास्ते में अनेक जगह हुआ स्वागत

( 860 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jan, 26 03:01

रेलवे से सेवानिवृत्त होकर नरसिंह अपने गृहनगर पहुंचे, रास्ते में अनेक जगह हुआ स्वागत


हिसार, उत्तर रेलवे में प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के पद से विगत 31 दिसंबर को सेवानिवृत हुए श्री नरसिंह का गुरुवार को अपने गृहनगर हिसार पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर शानदार स्वागत हुआ।
गोरखधाम एक्सप्रेस से हिसार रेलवे स्टेशन पर मौजूद डीआरयूसीसी सदस्य आकाश फ्रेंड की टीम सहित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने फूलमालाओं से श्री नरसिंह का स्वागत किया और बुक्के भेंट कर उनका सम्मान किया।
 बेहद मिलनसार प्रवृति के अधिकारी श्री नरसिंह उत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक से पूर्व उत्तर पश्चिम रेलवे में इसी पद पर नियुक्त रहने के अलावा उत्तर पश्चिम रेलवे में अनेक पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके है।
 मूलतः हरियाणा के हिसार जिले से नाता रखने वाले श्री नरसिंह की पहचान रेलवे के काबिल अधिकारियों में होती रही है। रेलवे में विभिन्न पदों पर लगातार 33 वर्ष की सेवा देने वाले श्री नरसिंह रेलवे से पूर्व हरियाणा सरकार में प्रोफेसर के पद पर रह चुके है। आज हिसार पहुंचने से पूर्व रास्ते में रोहतक, भिवानी स्टेशन पर भी उनका स्वागत किया


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.