स्वच्छता योद्धाओं, गार्ड व संविदा कर्मचारियों को वितरित की गर्म लोई ओर मिठाई

( 904 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jan, 26 03:01

स्वच्छता योद्धाओं, गार्ड व संविदा कर्मचारियों को वितरित की गर्म लोई ओर मिठाई


जयपुर,  सर्दी के मौसम में मानव सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए टीम मित्राय फाउंडेशन के संदीप एवं  नुपुर शर्मा के सहयोग से स्वाई मानसिंह अस्पताल में अल्पवेतन भोगी एवं संविदा कर्मचारियों को गुरुवार को गर्म लोई का वितरण किया गया। इस मौके पर सफाईकर्मी, बागवानी कर्मी, गार्ड, ड्राइवर सहित महिला-पुरुष कर्मचारियों को सर्दी से राहत देने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वाई मानसिंह अस्पताल के  अधीक्षक डॉ. मृणाल जोशी ने की। उपाधीक्षक डॉ. संजय सिंह, डॉ. प्रदीप शर्मा, डॉ अरविंद पालावत, डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. सतीश वर्मा, नरेंद्र, नर्सिंग अधीक्षक बलदेव भी उपस्थित रहे।
डॉ. मृणाल जोशी ने कहा कि स्वच्छता योद्धाओं जो कि इस ठंड में भी ओर हर विपरीत समय में भी अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन कर रहे है, उनको समर्पित मित्राय फाउंडेशन के सदस्यों के सहयोग से किया गया यह सेवा कार्य मानव सेवा को समर्पित अत्यंत पुण्यकारी है। ऐसे प्रयास समाज में पीछे की पंक्ति में खड़े लोगों के प्रति सम्मान दिखाने के प्रयासों के लिए सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिद्धि शेयर के संस्थापक संदीप शर्मा रहे। उन्होंने कहा स्वच्छता सैनिकों के उत्कृष्ट कार्यों के लिए कहा कि स्वच्छता न सिर्फ एक आदर्श है, बल्कि स्वस्थ जीवन, सशक्त समाज ओर समृद्ध राष्ट्र की नींव भी है। मित्राय संस्था के सामाजिक सरोकारों की सराहना करते हुए कहा कि समाज के कमजोर वर्ग की पीड़ा को समझकर, हृदय से यथासंभव सहायता करना ही सच्ची ईश्वर सेवा है। उन्होंने सभी नागरिकों से ऐसे नेक कार्यों से जुड़ने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मित्राय फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. विनीत शर्मा एवं योग गुरु रश्मि शर्मा ने बताया कि संस्था विगत 14 वर्षों से पूरे राजस्थान में पर्यावरण, शिक्षा, चिकित्सा, पशु पक्षियों हेतु विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य कर रही है। वर्तमान ठंड के मौसम के अंतर्गत विद्यालयों में विद्यार्थियों को हुडी तथा कर्मचारियों को लोई और जैकेट का वितरण किया जा रहा है। राजस्थान में अब तक 65 हजार से अधिक गर्म वस्त्र जरूरतमंदों तक पहुंचाए जा चुके हैं। कार्यक्रम के अंत में मित्राय साथी नुपुर शर्मा अंजू शर्मा ने सभी अतिथियों एवं स्वच्छता सैनिकों  का आभार व्यक्त किया। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.