16 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह 25 जनवरी को

( 327 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jan, 26 03:01

जिला, विधानसभा, बीएलओ स्तर पर होगी विविध गतिविधियॉं

जैसलमेर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 16 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह 25 जनवरी को जिला, विधानसभा, बीएलओ स्तर पर मनाया जाएगा एवं विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी(एडीएम) परसाराम सैनी ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर एवं पोकरण को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पत्र प्रेषित कर निर्देशित किया हैं कि वे निर्वाचन विभाग के दिशा-निर्देशों की अक्षरशः पालना करते हुए कार्यक्रमों का आयोजन करवाना सुनिश्चित करें। समारोह के दौरान नव पंजीकृत मतदाताओं को सम्मानित कर उन्हें ईपिक कार्ड प्रदान करें एवं उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ दिलावें एवं ईवीएम, वीवीपेट, डाक मतपत्र, होमवोटिंग, ईसीआई नेट पोर्टल, सी-विजिल,वीएचए एप्प,पेम्पलेट आदि का प्रदर्शन किया जावें। साथ ही कार्यक्रम में नव मतदाता, विशेष योग्यजन मतदाता, शतायु मतदाता, टीजी मतदाता व वीएएफ प्रभारी अधिकारियों को आमंत्रित करें। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर डेमोक्रेसी वॉल पर मतदाता संदेशों का प्रदर्शन करावें।

उन्होंने निर्देश दिए कि वे मतदाता दिवस समारोह कार्यक्रम के वीडियो वेबसाईट व सौशल मीडिया हैण्डल पर अपलोड भी करावें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.