मकर संक्रांति के दौरान Flipkart Minutes पर फेस्टिव डिमांड में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी

( 334 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jan, 26 05:01

मकर संक्रांति के अवसर पर Flipkart Minutes ने फेस्टिव ज़रूरतों की मांग में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की। 12 से 14 जनवरी 2026 के बीच, बड़ी संख्या में ग्राहकों ने आख़िरी समय की खरीदारी के लिए क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म का रुख किया।

 

इस दौरान सबसे ज़्यादा डिलीवर किए गए प्रोडक्ट्स में चावल, चीनी, हवन सामग्री, दालें, मसाले और पतंगें शामिल रहीं, जिनमें चावल सबसे अधिक ऑर्डर किया गया आइटम रहा। पूजा से जुड़ी ज़रूरी वस्तुओं जैसे कपूर और अगरबत्ती की मांग में 35% से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई, जो समय पर पर्व की तैयारियों पर बढ़ते फोकस को दर्शाता है। त्योहार के दौरान सबसे ज़्यादा ऑर्डर किया गया कॉम्बो चावल, घी और गुड़ रहा।

 

बेंगलुरु Flipkart Minutes पर आख़िरी समय की खरीदारी का सबसे बड़ा केंद्र बनकर उभरा। सुबह 9 बजे और शाम 7 से 8 बजे के बीच ऑर्डर की संख्या सबसे अधिक रही। प्लेटफॉर्म पर फेस्टिव ऑर्डर्स में मिठाइयों, पूजा सामग्री और गिफ्टिंग आइटम्स की खास भूमिका रही।

 

इस दौरान सबसे अधिक सहभागिता Gen Z और 25 से 34 वर्ष आयु वर्ग के युवा मिलेनियल्स की रही, जिन्होंने पारंपरिक आवश्यकताओं से लेकर मौसमी पसंदीदा वस्तुओं तक की खरीदारी के लिए Flipkart Minutes को चुना। उनके कार्ट में शामिल प्रमुख उत्पादों में घी, गुड़, मूंग दाल, पतंगें, हवन सामग्री, तिल, लड्डू, चिक्की और फूल जैसे आइटम्स शामिल रहे।

 

जैसे-जैसे फेस्टिव शॉपिंग अधिक सोच-समझकर और ज़रूरत आधारित होती जा रही है, Flipkart Minutes ग्राहकों को उनकी पसंद के अनुरूप विस्तृत और प्रासंगिक प्रोडक्ट्स तक आसान एवं सुगम पहुंच सुनिश्चित कर रहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.