प्रहलाद गुंजल ने लगाया मुख्यमंत्री सहित केंद्रीय गृहमंत्री पर गंभीर आरोप

( 391 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jan, 26 05:01

प्रहलाद गुंजल ने लगाया मुख्यमंत्री सहित केंद्रीय गृहमंत्री पर गंभीर आरोप

सत्ता में स्थाई रूप से बने रहने का प्रयास कर रही है भाजपा: गुंजल

के डी अब्बासी 

कोटा : राजस्थान में एस आई आर के प्रथम चरण का काम पूरा कर ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी करने के बाद ड्राफ्ट मतदाता सूचियां पर आपत्तियां दर्ज करने के अंतिम दिन आज कांग्रेस द्वारा आपत्तियां दर्ज की गई। कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने बयान जारी करते हुए कहा कि मैं समझता हूं राजस्थान के तमाम बिएलोज ने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया है परंतु सरकार निरंतर दबाव बनाकर प्रशासन से गलत काम करवाना चाह रही है।

गुंजल ने कहा कि पिछले दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी राजस्थान आए थे और मुख्यमंत्री के घर पर चार घंटे रुक तो प्रदेश की जनता ने अंदाजा लगाया कि मंत्रिमंडल विस्तार, सरकार के कामकाज की समीक्षा सहित प्रदेश की कानून व्यवस्था पर चर्चा हुई होगी, परंतु जानकारी में आया है कि वहां बैठकर दोनों ने राजस्थान के तमाम कलेक्टर को धमकाया है की 15 तारीख को कांग्रेस पार्टी के समर्थित मतदाताओं के नाम काटने के फॉर्म नंबर 7 भाजपा कार्यालय से जारी सूची के आधार पर जमा करें वही गलत तरीके से नए नाम जोड़ने से वंचित रह गए छः नंबर  फॉर्म उन्हें भी 15 तारीख तक जमा करें ।

गुंजल ने कहा कि आज कैंप कार्यालय से प्रत्येक बूथवार बीएलओ को दबाव बनाकर कांग्रेस समर्थित दलित एससी , एसटी, ओबीसी अल्पसंख्यक मतदाताओं के नाम काटने के फॉर्म भरे हैं वहीं फर्जी व गलत तरीके से नए नाम जोड़ने के फॉर्म नंबर 6 भी भरे गए हैं।

गुंजल ने कहा कि मैने जिला कलेक्टर्स व एडीएम सिटी को फोन कर कहा है कि आप सरकार के दबाव में ना आए और गलत काम नहीं करें, उन्होंने चेतावनी भी दी की जिन लोगों के गलत तरीके से नाम कटेंगे उन लोगों को लेकर हम बेमियादी पड़ाव डालेंगे । 

गुंजल ने कहा कि सरकार राजस्थान में अराजकता का माहौल पैदा करना चाहती है लोगों को वोटिंग के अधिकार से वंचित करके सत्ता में स्थाई रूप से बने रहने का रास्ता बनाना चाहती है इनका लोकतंत्र से भरोसा उठ गया है। 

गुंजल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं , आमजन व शहर के बुद्धिजीवियों से अनुरोध करते हुए अपील की की सरकार ऐसा करके प्रदेश में अराजकता का माहौल बनाना चाहती है और सांप्रदायिक उन्माद की स्थिति बनाकर उसका राजनीतिक लाभ लेने के अपने एजेंडे पर काम करना चाहती है।उन्होंने कहा सरकार के इस कृत्य की न केवल आलोचना होनी चाहिए बल्कि इसका डटकर मुकाबला भी करना होगा।

गुंजल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की की चुप रहना अब आत्मघाती कदम हो सकता है इसलिए कांग्रेस का कार्यकर्ता सड़क से लेकर रेल व जेल तक की लड़ाई लड़ने को तैयार रहे यह सरकार सत्ता में स्थाई रूप से बने  रहने के अपने एजेंडे पर आगे बढ़ रही है अब कभी भी आर पार की लड़ाई हो सकती हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.