के डी अब्बासी
कोटा। अंतर्राज्यीय नकबजन गिरोह के सरगना करण भाभर,भारत मंडलोई,अनसिंह मेहड़ा,राज,हार्दिक और संजय को मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया है।
इनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त कार करीब 18 लाख का करीब 134 ग्राम सोना, 781 ग्राम चांदी के आईटम एवं 9 लाख केश जप्त कर लिया है इसके अतिरिक्त 20 लाख जेसीबी फर्म के अकांउट से रिवर्ट करवाई जा रही है।
एमपी–गुजरात–आंध्र प्रदेश तक फैला गिरोह, आरोपियों ने कबूली 33 से ज्यादा वारदातें
600 किमी के 1500 CCTV खंगाल कर स्कॉडा कार तक पहुंची पुलिस थी।
गूगल मैप से टाउनशीप सर्च कर बनाते थे निशाना, फैक्ट्री कॉलोनियां थीं टारगेट