कपिल शर्मा कॉमेडी शो में किक्कू शारदा द्वारा किये जा रहे दामोदर  जेठमलानी के वकील किरदार पर आपत्ति,तुरंत रोकने की मांग

( 424 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jan, 26 05:01

कपिल शर्मा कॉमेडी शो में किक्कू शारदा द्वारा किये जा रहे दामोदर  जेठमलानी के वकील किरदार पर आपत्ति,तुरंत रोकने की मांग

के डी अब्बासी 

कोटा।कपिल शर्मा कॉमेडी शो में किक्कू शारदा द्वारा किये जा रहे दामोदर  जेठमलानी के वकील किरदार पर आपत्ति जताते हुए इसे तुरंत रोकने , ओर अब तक के किये गए प्रसारण कंटेंट हटाने, इस तरह के प्रसारण के लिये सोनी चेनल, कॉमेडियन कपिल शर्मा खुद किक्कू शारदा से लिखित में सार्वजनिक माफी मांगने की चेतावनी देते हुए कोटा के वकील अख़्तर खान अकेला ने तीनों को चेतावनी नोटिस जारी कर 7 दिवस में माफी मांगने, कंटेंट हटाने, भविष्य में ऐसा कृत्य नहीं करने के लिये कहा है, एडवोकेट अख़्तर खान अकेला ने बताया कि कपिल शर्मा कॉमेडी शो में कलाकार किक्कू शारदा दामोदर  जेठमलानी के नाम से खुद को वकील बताकर जो एक्टिंग करते हैं, स्तरहीन डायलॉगबाजी करते हैं वोह वकील समुदाय का मन मर्दन करने, वकील समुदाय, न्यायिक व्यवस्था की प्रतिष्ठा गिराने वाला होने से अवमानकारी है, इस किरदार में वकील का यूनिफॉर्म कोड पायजामा वोह भी नाड़ा लटका हुआ, ऊलजलूल बातें, वकील किरदार के साथ बेहूदगी, जज तक को केंटीन वाला, पकोड़े वाला बताने से वकीलों, जजेज़ के मान सम्मान प्रतिष्ठा को आघात पहुंचाने वाला होने से दंडनीय अपराध है, इस मामले जो नोटिस भेजा


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.