वकीलों और जजों के अपमान पर कपिल शर्मा शो को कानूनी नोटिस

( 463 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jan, 26 05:01

वकीलों और जजों के अपमान पर कपिल शर्मा शो को कानूनी नोटिस

एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने दी 7 दिन की चेतावनी

के डी अब्बासी 

कोटा। शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता अख्तर खान अकेला ने मुंबई स्थित सोनी टीवी चैनल के प्रबंध संचालक, इंटरफेस बिल्डिंग मलाड, कॉमेडियन कपिल शर्मा और कलाकार किक्कू शारदा को एक रजिस्टर्ड कानूनी नोटिस भेजकर वकालत के पेशे और न्यायपालिका की प्रतिष्ठा को जानबूझकर ठेस पहुँचाने का गंभीर आरोप लगाया है। एडवोकेट अकेला ने बताया कि शो में किक्कू शारदा द्वारा निभाया जा रहा दामोदर

 

जेठमलानी का किरदार, जिसमें वकील को लटकते नाड़ेवाले पायजामे, चप्पल और बेढंगे पहनावे में दिखाया जाता है, एडवोकेट यूनिफॉर्म कोड का अपमान करने के साथ-साथ वकील समुदाय की छवि धूमिल कर रहा है। यही नहीं,

शो के दौरान जजों के लिए कैंटीन चलाने और पकोड़े तलने जैसी अपमानजनक टिप्पणियाँ करना न्यायपालिका की अवमानना अर्थात कटेम्प्ट ऑफ कोर्ट की श्रेणी में आता है। अधिवक्ता ने मुंबई स्थित तीनों पक्षकारों को चेतावनी दी है कि वे सात दिवस के भीतर इस अपमानजनक कंटेंट को हटाएं और सार्वजनिक रूप से लिखित माफी मांगें, अन्यथा उनके विरुद्ध फौजदारी व सिविल धाराओं के तहत सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.