​​​​​​​मरु महोत्सव- 2026 मरू उधोग एंव हस्तशिल्प मेला का भव्य एवं शानदार आयोजन

( 391 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jan, 26 08:01

29 जनवरी से आगामी 02 फरवरी तक होगा

जैसलमेर। जैसलमेर जिले में आगामी 29 जनवरी से 01 फरवरी 2026 तक आयोजित होने वाले विश्व विख्यात मरु महोत्सव -2026 के अवसर पर के पंच गौरव के अन्तर्गत चयनित एक जिला एक उत्पाद येलो स्टोन एंव उत्पाद के तहत जिला प्रशासन एंव जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 29 जनवरी से 02 फरवरी 2026 तक मरू उधोग एंव हस्तशिल्प मेला का आयोजन शहीद पूनमसिंह स्टेडीयम में किया जा रहा है एवं इस मेले में विभिन्न उत्पादों की स्टॉल लगाई जाएगी।

जिला उद्योग केन्द्र जैसलमेर की महाप्रबन्धक, संतौष कुमारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मेला परिसर में प्रचार-प्रसार के लिए मेले में लेजर शॉ जिले के चयनित उत्पाद की प्रदर्शनी एंव विभिन्न हस्तशिल्पियो द्वारा लाईव डेमो की प्रदर्शनी एंव जैसलमेर पत्थर की सेल्फी ¼ODOP Jaisalmer Wall ½ का निर्माण किया जाएगा। एंव समस्त जिलो के चयनित एक जिला एक उत्पाद के स्टॉल एंव बुनकर लघु दस्तकार एवं हस्तशिपि हस्तशिल्पियों के व्यवसाय जैसे-उंटनी के दुध के उत्पाद-आइसक्रीम, बिस्किट, दूध, साबून इत्यादि, हैण्ड एम्ब्रोयडरी एप्लिक वर्क के उत्पाद-डायरी, ज्वेलरी बॉक्स, पेन स्टेन्ड, पेपर बॉक्स इत्यादि, पट्टू, सॉल, दुपट्टा, स्टॉल, कुशन कवर, टेबलकवर, बेग, कुर्ता, साड़ी, चमड़े के उत्पाद-पर्स, बेग, बेल्ट, पीले/ हाबुर पत्थर से निर्मित- पेपरवेट, गिलास, चकला, कटोरी, गमला, पेन स्टैंड इत्यादि एवं मुख्य आकर्षण विश्व प्रसिद्ध पोकरण पोटरी टेराकोटा के उत्पाद एवं टेराकोटा ज्वेलरी आदि की स्टॉले लगाई जावेगी। विशेष आकषर्ण टोंक का नमदा जयपुर/बाड़मेर की ब्लॉक प्रिटिंग ओपन स्पष्ट जिसमे जन सामान्य स्ंवय अपने परिधानो पर ब्लॉक प्रिटिंग कर लुफ्त उठा सकते है। मेले में भाग लेने हेतु इच्छुक येलो स्टोन स्टॉल धारक एंव बुनकर लघु दस्तकार एवं हस्तशिपि हस्तशिल्पियों के अन्य व्यवसाय मेले में स्टॉल बुक के लिए कार्यालय जिला उधोग एंव वाणिज्य केन्द्र जैसलमेर में सम्पर्क कर दिनांक 23 जनवरी 2026 तक अपनी स्टॉल बुक करा सकते है।

महाप्रबंधक ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से जिले लघु दस्ताकरो एवं हस्तश्ल्पिियों को प्रोत्साहन एक मंच प्राप्त होगा, जिससे लुप्त होती कलाओं को बेहतरी ढंग से संरक्षण प्राप्त होगा एवं कलाओ को लोगों तक पहुचाया जा सकेगा। इस मेले में 10 स्टॉल खादय प्रदार्थ ¼Food Stalls½ के लिए रिजर्व रहेगी। इस संबंध में इच्छुक व्यक्ति कार्यालय जिला उधोग एंव वाणिज्य केन्द्र जैसलमेर में निर्धारित शुल्क जमा कराकर उक्त स्टॉल बुक करा सकता है। इसके स्टॉल आवंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा। मेले में विभिन्न कलाकारो द्वारा कल्चर- सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.