अल्पसंख्यकों की समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन

( 911 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jan, 26 10:01

अल्पसंख्यकों की समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन

उदयपुर । उदयपुर शहर जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा अल्पसंख्यको की समस्याओं के  निवारण के लिए उदयपुर शहर जिलाध्यक्ष मोहम्मद रईस खान के नेतृत्व में आज  उदयपुर जिलाधीश कार्यालय में अतिरिक्त  जिला कलेक्टर को प्रदेश के 
मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मोहम्मद रईस खान ने बताया की ज्ञापन में माग कि गई राज्य में अल्पसंख्यक के हितों के लिए 15 सूत्रीय कार्यक्रम घोषित है, कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु इसे राजस्थान अल्पसंख्यक विभाग संचालित करता है। लेकिन यह कार्यक्रम सरकार कि एंव प्रशासन कि लापरवाही से सही तरह से कार्य नही कर रहे है। 
उदयपुर में अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास में सीटों की वृद्धि की जाए एवं बालिका  आवासीय विद्यालय नया खेड़ा मैं पुरुष वार्डन को हटाकर महिला वार्डन नियुक्त की जाए।  उदयपुर संभाग में 
कारोबारी एंव शिक्षा ऋण के   बजट में वृद्धि की जाए ऋण के लिए दस्तावजों कि जटिलताओं को आसान किया जाये ताकि कारोबारी एंव विधार्थी इसका आसानी से लाभ उठा सकें  । 
सभी समस्त अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को छात्रवृति प्रदान कि जाये। 
जिस विधालय में उर्दृ के पद सृजित है वंहा उर्दू शिक्षक कि नियुक्ति शीघ्र कराई जावें 
सच्चर कमेटी की सिफारिसों को लागु किया जाये। 
अल्पसंख्यक जनहितों के लिए इन सभी बिन्दुओं पर कार्यवाही एंव विभागों की जवाबदेही सुनिश्चित कि जाये।   
ज्ञापन सौपने वालों में शहर अध्यक्ष मोहम्मद रईस खान,   पूर्व पार्षद मोहम्मद नासिर खान, कांग्रेस पूर्व प्रवक्ता एवं पार्षद फिरोज अहमद शेख, सुभान अली,  यासमीन खान, सोनिया खान सहित कई अल्पसंख्यक समुदाय के नागरिक मौजूद थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.