डी पी एस, उदयपुर में तीन दिवसीय एडवेंचर कैंप का आज अंतिम दिन

( 1045 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jan, 26 14:01

डी पी एस, उदयपुर में तीन दिवसीय एडवेंचर कैंप का आज अंतिम दिन


उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर में विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय एडवेंचर कैंप का कल अंतिम दिन है। इस एडवेंचर कैंप के लिए कक्षा प्री प्राइमरी से कक्षा आठ तक के लगभग 900 विद्यार्थी अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। वे बहुत ही उत्साह पूर्वक इस कैंप में भाग ले रहे हैैं। इनमें कक्षा दो से कक्षा पाँच तक के विद्यार्थियों के लिए दिन व रात का कैंप आयोजित होगा, जिसमें बच्चे अपने साथियों के साथ तथा अध्यापकों की देखरेख में विभिन्न प्रकार की एडवेंचर गतिविधियों में भाग लेंगे। प्रथम दिवस विद्यालय के नन्हे-मुन्नो ने हाॅट एयर बलुन के साथ ही विभिन्न प्रकार की एडवेंचर गतिविधियों में प्रसन्नतापूर्वक भाग लिया।  प्राचार्य संजय नरवरिया ने प्रसन्नतापूर्वक बताया कि बच्चें कैंप मैं भाग लेने के लिए अत्यंत उत्साहित हैं और इस बार सबसे ज्यादा बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। इस कैंप में भाग लेकर वे सामाजिक मूल्यों के साथ ही विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से साहसपूर्वक नई-नई चुनौतियों का सामना करना सीखेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.