उमरावसिंह ओस्तवाल को शिक्षा-विभूषण सम्मान

( 1209 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jan, 26 15:01

उमरावसिंह ओस्तवाल को शिक्षा-विभूषण सम्मान

उदयपुर मेवाड़ के इतिहास, कला, साहित्य में शोध, संवर्धन व संवरक्षण को समर्पित त्रि-मासिक पत्रिका "अक्षय लोकजन" अपने प्रकाशन के गौरवपूर्ण 10 वर्ष पूर्ण कर ग्यारहवें वर्ष में प्रवेश कर रहीं हैं। इसी उपलक्ष्य में 19 जनवरी 2026 को जनार्दन राय नागर विद्यापीठ विश्वविद्यालय, उदयपुर के सभागार में पत्रिका का दशाब्दी समारोह बड़ी धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है 

पत्रिका के प्रधान संपादक प्रो. मिश्रीलाल मांडोत ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा। यह आयोजन पत्रिका के प्रबुद्ध लेखकों और समाजसेवियों को सम्मानित करने का अवसर प्रदान करेगा। प्रकाशक जय किशन चौबे ने बताया की अति विशिष्ट सम्मानित व्यक्तित्व में प्रथम उमरावसिंह ओस्तवाल (चेयरमैन, यू.एस. ओस्तवाल एज्यूकेशन सोसायटी, मंगलवाड़, मुंबई) को महाराष्ट्र और राजस्थान में शिक्षा के विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए शिक्षा-विभूषण सम्मान से नवाजा जाएगा। यू.एस. ओस्तवाल एज्यूकेशन सोसायटी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने वाली प्रतिष्ठित संस्था है, जो आधुनिक तकनीक और पारंपरिक मूल्यों का समन्वय करती है।अध्यक्ष प्रो विमल शर्मा ने बताया की ईश्वरचंद बैद (अध्यक्ष, श्री जैन आदर्श सेवा संस्थान, नोखा, बीकानेर) को शिक्षा, चिकित्सा एवं विविध समाजोपयोगी सेवाओं के लिए समाज गौरव रत्न सम्मान प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही ग्यारहवें वर्ष के प्रवेशंक का विमोचन किया जायेगा |


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.