आयड़ बस्ती का हिन्दू सम्मेलन आगामी 02 फरवरी को

( 763 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jan, 26 17:01

गाजे बाजे के साथ बोहरा गणेश जी को दिया पहला नूता

आयड़ बस्ती का हिन्दू सम्मेलन आगामी 02 फरवरी को

उदयपुर  / सर्वसमाज की ओर से आयड़ बस्ती का हिन्दू सम्मेलन आगामी 02 फरवरी को सायं 05 बजे विश्वविद्यालय मार्ग स्थित सुथारवाडा चौराहे पर आयोजित किया जायेगा।  संयोजक गणेश पालीवाल ने बताया कि सम्मेलन को परम पूज्य श्री श्री मेवाड पीठाधीश्वर संत 1008 सुदर्शन महाराज, वैदिक विचारक मीनाक्षी सहरावत धर्म सभा को सम्बोधित करेंगे। सम्मेलन से पूर्व विशाल कलश यात्रा निकाली जायेगी , जिसमें महिलाए पारम्परिक ड्रेस में कलश लिए चलेगी। शनिवार को समारोह का  पहना नूता गाजे के बाजे साथ बोहरा गणेश महाराज को दे हिन्दू सम्मेल निर्विगन कराने की प्रार्थना की गयी।  सम्मेलन में हर परिवार की भागीदारी हो इसके लिए कार्यकर्ता समुह बनाकर  सुबह शाम प्रभात फेरिया निकाल रहे है और पीले चावल एवं पत्रक देकर समारोह में आने का निमंत्रण दे रहे है। महेश भावसार ने बताया कि 26 जनवरी को सायं 06 बजे मशाल रैली निकाली जायेगी।  समारोह की पूर्व संध्यॉ पर सायं विशाल वाहन रेली निकाली जायेगी। उन्होंने बताया कि हिन्दू सम्मेलन के दिन किसी के घर में चुल्हा नहीं जले इसका प्रयास कार्यकर्ताओं की ओर से किया जा रहा है एवं समारोह के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर प्रकाश घरबडा, पूर्व पार्षद मनोहर चौधरी, महेश भावसार, गोपालकृष्ण गौड, राजेश माली, नरेन्द्र चौधरी, नीलकंठ रावत, यशवंत पालीवाल, हेमा भावसार, गरिमा सुथार, गीता नागदा, शिवशंकर नागदा, राजकुमार दमामी, पियुष जयंत शर्मा, नवनीत चितौडा, कपीश जैन, धवल सुथार, तारूलाल पुजारी, मनोज घरबडा, दिनेश सुथार, प्रदीप सुथार, मीठालाल प्रजापत, मनीष पोरवाल, महेश नागदा, राजेश गवारिया, ललित चौबीसा, महेन्द्र मेघवाल, यशवंत चौधरी, मांगीलाल दाहीमा,


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.