शहर के जाने-माने मनोरोग विशेषज्ञ डॉ ए पी सिंह के पिता सरदार अवतार सिंह कुमार का आज सुबह, राम मंदिर रोड, स्टेशन क्षेत्र निवास स्थान पर आकस्मिक निधन हो गया ।
नेत्रदान संकल्पित,डॉ ए पी सिंह शाइन इंडिया फाउंडेशन के साथ ज्योति-मित्र के रूप में काफी समय से नेत्रदान अभियान में जुड़े हुए हैं । जैसे ही परिवार में दुखद घटना हुई उन्होंने तुरंत ही, माता जी निरंजन कौर,बहन डॉ गुरमीत कौर, उपकार कौर से पिताजी के नेत्रदान की सहमति प्राप्त कर,शाइन इंडिया फाउंडेशन को संपर्क किया ।
सहज,सरल, और विनम्र स्वभाव के अवतार सिंह, प्रारंभ से ही सामाजिक कार्यों में सदा अग्रणी रहे । उनकी सेवा कार्यों से प्रेरित होकर ही परिजनों ने नेत्रदान का पुण्य कार्य संपन्न करवाया । संस्था सदस्यों के सहयोग से नेत्रदान का कार्य निवास स्थान पर संपन्न हुआ ।