उदयपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा अंबेडकर मंडल की आवश्यक बैठक मुरली मनोहर मंदिर अंबामाता में आयोजित की गई। बैठक में राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा 1 लाख युवाओं को रोजगार देने हेतु जॉब कैलेंडर जारी किए जाने पर युवा संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत चर्चा की गई।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष शंकर गोरा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार मेवाड़–उदयपुर प्रवास को लेकर तैयारियों पर विशेष जोर दिया गया।
युवा मोर्चा महामंत्री संदीप सोनी एवं महेश भाटी ने बताया कि कल लगभग सौ युवा कार्यकर्ता रैली के रूप में अंबेडकर मंडल क्षेत्र से प्रदेशाध्यक्ष शंकर गोरा का स्वागत करेंगे।
मीडिया प्रभारी डॉ सीमा चंपावत ने बताया कि इस अवसर पर अंबेडकर मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह दिग्पाल मंडल महामंत्री मनीष चौहान अंबेडकर मंडल मीडिया प्रभारी रवि चतुर्वेदी हरीश चौधरी निशांत कल्याणा सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।