पैसिफिक एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी में “पची चौपाटी” फूड एंड कल्चरल फेयर का आयोजन

( 622 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jan, 26 18:01

पैसिफिक एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी में “पची चौपाटी” फूड एंड कल्चरल फेयर का आयोजन

पेसिफिक एकेडमी ऑफ़ हाईयर एजूकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी के मैदान में पैसि चौपाटी का आयोजन 17 जनवरी को किया गया। 
आयोजन का शुभारंभ एग्जीक्यूटिव शेफ संदीप राय राफेल्स ग्रुप ऑफ़ होटल्स और यूबी श्रीवास्तव प्रेसिडेंट होटल एसोसिएशन एवं शेफ विमल धर द्वारा किया गया। 
शुभारंभ के शुभ अवसर पर श्री राहुल अग्रवाल, प्रोफेसर बीपी शर्मा, प्रोफेसर शरद कोठारी, प्रोफेसर हेमंत कोठारी ,श्री विनोद कुमार सिंह भदोरिया शेफ जैकब जॉन सभी संकाय सदस्य और कर्मचारी गण उपस्थित रहे। 
मेले में अलग-अलग तरह की स्टॉल्स का प्रदर्शन किया गया। 
जिसमें पेसिफिक होटल प्रबंधन संकाय की तरफ से मॉकटेल्स,चाय,राब, आइसोलेटेड कोल्ड ड्रिंक, पास्ता,छोले, कुलचे, मिलिट्स टिक्की,कांजी वड़ा, दही वड़ा,पानी पुरी, पापड़ी चाट,डोनट,डार्क चॉकलेट मुझ,आलमंड रॉक्स, राइस फिरनी की स्टॉल्स लगाई गई साथ ही पैसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेयरी एंड टेक्नोलॉजी की तरफ से बीट रूट पावर पेटी एंड ग्रीन चटनी की स्टॉल 
पेसिफिक कॉलेज ऑफ़ सोशल साइंस एंड ह्यूमैनिटीज की तरफ से एसेसरीज की स्टॉल और पेसिफिक कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स की तरफ से अनफोल्ड क्यूब की स्टाल लगाई गई ।
मेले में विद्यार्थियों ने एकल गीत की भी प्रस्तुति दी सभी ने उत्साह से भाग लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.