बड़गांव में लहराईं भगवा पताकाएं, विराट हिन्दू सम्मेलन आज

( 644 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jan, 26 18:01

बड़गांव में लहराईं भगवा पताकाएं, विराट हिन्दू सम्मेलन आज

उदयपुर। उदयपुर के बड़गांव क्षेत्र में 18 जनवरी रविवार को होने जा रहे विराट हिन्दू सम्मेलन की तैयारियों को शनिवार शाम अंतिम रूप दिया गया। सम्मेलन से पूर्व पूरे बड़गांव मुख्य मार्ग को भगवा पताकाओं से सजा दिया गया है। घर-घर निमंत्रण पहुंच चुका है। बड़गांव मुख्य मार्ग पर एक किलोमीटर लम्बी रंगोली भी बनाई गई है। शनिवार शाम को आयोजन समिति की बैठक में कलश यात्रा में अधिक से अधिक मातृशक्ति की सहभागिता का संकल्प लिया गया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ओमशंकर श्रीमाली ने बताया कि सम्मेलन का शुभारंभ कलश यात्रा से होगा। कलश यात्रा दोपहर 2 बजे बालकेश्वर महादेव मंदिर आरा मशीन से शुरू होगी जो बड़गांव मुख्य मार्ग से होती हुए पंचायत समिति मैदान में पहुंचकर सभा में सम्मिलित हो जाएगी। सभा में ख्यातिप्राप्त संत उत्तम स्वामी का सान्निध्य रहेगा। मुख्य अतिथि टीवी पत्रकार रुबिका लियाकत होंगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय गौसेवा प्रमुख अजित महापात्रा मुख्य वक्ता होंगे। साथ ही, विभिन्न समाजों के प्रबुद्धजन भी विशिष्ट अतिथि होंगे।
शनिवार शाम हुई बैठक में कलश यात्रा के साथ हिन्दू सांस्कृतिक प्रतीकों और राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत झांकियों की व्यवस्था करने का निर्णय किया गया। सम्मेलन के पश्चात सामूहिक भोज का आयोजन होगा, जिसमें समाज बंधु पारंपरिक पंक्तिबद्ध विधि से बैठकर भोजन ग्रहण करेंगे।
बैठक में संयोजक डॉ. अनिल मेहता, प्रताप गौरव केंद्र के निदेशक अनुराग सक्सेना, भीमनाथ, लक्ष्मण महाराज, भावप्रकाश दशोत्तर, मांगीलाल प्रजापत, दुर्गाशंकर शर्मा, प्रभुलाल सेन, बबली बाई, किशन मेघवाल, नरेन्द्रपाल सिंह चौहान, पन्नालाल शर्मा, गेहरीलाल शर्मा, दीपक शर्मा, पुष्कर शर्मा, सत्यप्रकाश, लखन शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इससे पूर्व, प्रताप गौरव केन्द्र से बड़गांव तक वाहन रैली भी निकाली गई। रैली प्रताप गौरव केन्द्र से शुरू होकर टाइगर लिह, मनोहरपुरा, तुलसी नगर, शिव कॉलोनी, रामगिरि, बड़गांव मुख्य मार्ग, महावीर कॉलोनी, टेक्नोक्रेट सोसायटी, साइफन होते हुए पंचायत समिति मैदान पहुंचकर सम्पन्न हुई। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.