एलीट मिस राजस्थान में  उदयपुर की युविका का दमदार प्रदर्शन

( 991 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jan, 26 18:01

एलीट मिस राजस्थान में  उदयपुर की युविका का दमदार प्रदर्शन

उदयपुर। उदयपुर की युविका गहलोत ने राजस्थान की प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता एलीट मिस राजस्थान में अपनी प्रतिभा और व्यक्तित्व की दमदार प्रस्तुति देते हुए थर्ड रनर-अप का खिताब अपने नाम किया। पूरे राजस्थान से आई प्रतिभागियों के मध्य युविका ने अपने आत्मविश्वास, सौम्यता, रैम्पवॉक और संचार कौशल के दम पर यह उपलब्धि हासिल की। इस प्रतियोगिता में युविका टॉप 6फाइनलिस्ट के रूप में चयनित हुईं और जूरी सदस्यों द्वारा उनकी ग्रूमिंग, व्यक्तित्व एवं प्रस्तुति की विशेष रूप से सराहना की गई। अपने आकर्षक रैम्प वॉक से उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इससे पहले भी युविका ने मिस ग्रैंड इंडिया में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया था, जहाँ उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपने राज्य का मान बढ़ाया। युविका आगे चलकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व कर देश के लिए खिताब जीतने का सपना रखती हैं और वह इसके लिए निरंतर प्रोफेशनल ट्रेनिंग व ग्रूमिंग कर रही हैं।
युविका प्रकृति-प्रेमी, अनुशासित और बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं। वह मानती हैं कि उनकी यह यात्रा केवल शुरुआत है और आने वाले समय में वह और भी बड़े मंचों पर सफलता प्राप्त करेंगी। उन्होंने अपने परिवार, मार्गदर्शकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया एवं कहा कि ये उपलब्धियाँ उन्हें और कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा देती हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.