उदयपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वरडा एवं धार में क्रिएटिव सर्कल के तत्वावधान में आयोजित 'अनुगुच्छतु प्रवाह (Follow The Flow) गवर्नमेंट स्कूल टॉक फेस्ट” दो दिनों तक ज्ञान, रचनात्मकता और प्रेरणा का सशक्त केंद्र बना रहा। इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को करियर, तकनीक, कला और जीवन मूल्यों से जोड़ना रहा।
कार्यक्रम के दौरान राजस्थान के प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर विशाल राठौड़ ने फैशन डिजाइनिंग में करियर की संभावनाओं पर मार्गदर्शक व्याख्यान दिया और विद्यार्थियों को रचनात्मक सोच अपनाने का संदेश दिया।उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि रचनात्मकता, अनुशासन और निरंतर अभ्यास के माध्यम से फैशन उद्योग में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवसर प्राप्त किए जा सकते हैं।
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर संदीप राठौड़ ने सोशल मीडिया, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और युवा वर्ग की भूमिका पर विचार रखते हुए डिजिटल जिम्मेदारी और सकारात्मक उपयोग पर जोर दिया।
17 जनवरी को आयोजित सत्र में असद सिद्दीकी एवं नीरज (पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी) की लाइव म्यूज़िक प्रस्तुति ने विद्यार्थियों को भावनात्मक रूप से जोड़ा। कहानीवाला रजत ने कहानी कहने की कला के माध्यम से आत्म-अभिव्यक्ति और जीवन मूल्यों का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य संदीप आमेटा सहित सृजनधर्मी शिक्षक एवं प्रस्तर शिल्पकार हेमंत जोशी उपस्थित रहे।
समापन दिवस के सत्र में डॉ. सत्यनारायण सुथार, प्रदीप गुप्ता (व्यवसायी एवं समाजसेवी) तथा जुबेर चिश्ती (पूर्व डीडी, पूर्व CDPO) ने अपने अनुभव साझा किए। संगीतकार विदित ने राजस्थानी लोक संगीत की सजीव प्रस्तुति से माहौल को जीवंत कर दिया। विशेष आकर्षण के रूप में डॉ. श्याम बिहारी (आईआरएस) टोक्यो, जापान से लाइव जुड़े और विद्यार्थियों को वैश्विक दृष्टिकोण से परिचित कराया। कार्यक्रम में नीलोफर मुनीर ने आर्ट क्राफ्ट पर वार्ता दी।
कार्यक्रम के सूत्रधार हेमंत जोशी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की। विद्यार्थियों ने सभी सत्रों में उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई और विशेषज्ञों से संवाद कर अपने भविष्य को लेकर नई दिशा और आत्मविश्वास प्राप्त किया। यह टॉक फेस्ट ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में एक प्रभावी और प्रेरणादायी पहल साबित हुआ।