भारत के अग्रणी बिजनेस नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म बिजनेस सर्कल इंटरनेशनल (बीसीआई) ने अपने विस्तार की कड़ी में देश की राजधानी नई दिल्ली में अपने नए चैप्टर की शुरुआत कर दी है।
बीसीआई के फाउंडर एंड चैयरमेन मुकेश माधवानी ने बताया कि डॉ. अनुपम गुप्ता को नई दिल्ली चैप्टर का प्रेसिडेंट, सीमा वार्ष्णेय को सेक्रेटरी और प्रमोद धनखड़ को ट्रेज़रर नियुक्त किया गया है।
इस अवसर पर मुकेश माधवानी ने कहा कि बिजनेस सर्कल इंटरनेशनल निरंतर अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है और अब नई दिल्ली में लॉन्च होकर संगठन ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
बीसीआई का उद्देश्य उद्यमियों, प्रोफेशनल्स और बिजनेस लीडर्स को एक साझा मंच प्रदान करना है, जहाँ वे आपसी सहयोग, ज्ञान साझा करने और व्यवसायिक विकास के अवसरों को सशक्त रूप से आगे बढ़ा सकें।
बीसीआई के अंतर्गत बीसीआई उदयपुर, बीसीआई उत्सव, बीसीआई जयपुर, बीसीआई अहमदाबाद, बीसीआई निर्माण, बीसीआई युवा और बीसीआई एजुकेशन सक्रिय रुप से संचालित हो रहे हैं। नए वर्ष में संगठन से जुड़े 350 से अधिक सक्रिय सदस्य नियमित रूप से बिजनेस डेवलपमेंट गतिविधियों में भाग ले रहे हैं।
एमडी आरिफ शेख़ ने बताया की भारत के साथ-साथ बीसीआई ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है। यूनाइटेड किंगडम, यूनाइटेड अरब अमीरात और अफ्रीका में सक्रिय चैप्टर्स के माध्यम से बीसीआई अपने वैश्विक दृष्टिकोण और प्रभाव को निरंतर मजबूत कर रहा है।
बीसीआई की नियमित गतिविधियों के तहत प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को वर्कप्लेस विज़िट और चौथे शनिवार को आधिकारिक बैठक का आयोजन किया जाता है। इन पहलों के माध्यम से सदस्यों के बीच सहयोग को बढ़ावा मिलता है, संबंध मजबूत होते हैं और सदस्यों को अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है।