गंगानगर राइजिंग स्टार्स ने आईटी बॉयज इलेवन जयपुर को हराकर लगातार दूसरी जीत की दर्ज

( 318 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jan, 26 17:01

गंगानगर राइजिंग स्टार्स ने आईटी बॉयज इलेवन जयपुर को हराकर लगातार दूसरी जीत की दर्ज

जयपुर/श्रीगंगानगर। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के कार्मिकों के जयपुर में चल रहे राजस्थान आईटी किक्रेट कप 2025-26 में श्रीगंगानगर आईटी कार्मिकों की टीम गंगानगर राइजिंग स्टार्स ने लगातार दूसरे मैच में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत सुनिश्चित की।
 टीम कप्तान विक्रम गिल ने बताया कि सहायक प्रोग्रामर राजेश गुनेजा के ऑलराउंर्ड प्रदर्शन, सूचना सहायक गौरी शंकर की बेहतरीन गेंदबाजी और पूरी टीम के शानदार खेल की बदोलत जयपुर टीम को हराकर जीत के क्रम को जारी रखा।
 प्लेयर ऑफ द मैच ट्रॉफी से राजेश गुनेजा को पुरस्कृत किया गया। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.