शहीद हेमू कालाणी के 83वें बलिदान दिवस पर रक्तदान एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

( 701 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jan, 26 17:01

शहीद हेमू कालाणी के 83वें बलिदान दिवस पर रक्तदान एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

उदयपुर। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, सिंध के वीर सपूत शहीद हेमू कालाणी के 83वें बलिदान दिवस के अवसर पर श्री बिलोचिस्तान पंचायत, सिंधी सेंट्रल युवा सेवा समिति, भारतीय सिंधु सभा समिति एवं शहीद हेमू कालाणी युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में शक्तिनगर स्थित सनातन मंदिर परिसर में रक्तदान एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद हेमू कालाणी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया, जिसमें सभी पदाधिकारियों एवं समाजजनों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
सिंधी सेंट्रल युवा संगठन के अध्यक्ष श्री विजय आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान शिविर प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक आयोजित किया गया। आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज की टीम के सहयोग से कुल 31 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। युवाओं एवं समाज के लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर शहीद हेमू कालाणी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।
शहीद हेमू कालाणी युवा मंच के अध्यक्ष श्री राजेश खत्री ने बताया कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर में शहरी स्वास्थ्य केंद्र भूपालपुरा एवं एपेक्स हॉस्पिटल की चिकित्सा टीम द्वारा आमजन को स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श एवं आवश्यक जांच सेवाएं प्रदान की गईं, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिला।
भारतीय सिंधु सभा के श्री सुरेश कटारिया ने बताया कि रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरों का सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। शिविर में समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से गुरमुख कस्तूरी, सुखराम बालचंदानी, अशोक गेरा, सुनील शिकारपुरी, रमेश दतवानी, प्रकाश फुलानी, हरीश भाटिया, विजय कस्तूरी, मनीष डेमला, भावेश तलदार, मुकेश गखरेजा, जितेंद्र बॉस एवं प्रेम तलरेजा शामिल रहे।
आयोजकों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शहीद हेमू कालाणी का जीवन और बलिदान युवाओं के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए समाजसेवा एवं राष्ट्रसेवा के कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.