सहकार भारती का 48 वाँ स्थापना दिवस मनाया ’

( 355 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jan, 26 17:01

सहकारिता क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सहकार भारती करेगी आन्दोलन - मनोज शर्मा

सहकार भारती का 48 वाँ स्थापना दिवस मनाया ’

उदयपुर | सहकार भारती का 48 वां स्थापना दिवस उदयपुर इकाई द्वारा मनाया गया । जिला महामंत्री डा. ओम साहू ने बताया कि न्यायालय परिसर स्थित बार सभागार में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य वक्ता  मनोज शर्मा प्रदेश मंत्री सहकार भारती थे । अध्यक्षता प्रमोद सामर पूर्व राष्ट्रीय मंत्री व प्रदेश संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ भाजपा ने की । विशिष्ठ अतिथि  गजपाल सिंह राठौड शहर जिलाध्यक्ष भाजपा, जितेन्द्र जैन अध्यक्ष बार एसोसिएशन उदयपुर थे । मुख्य वक्ता मनोज शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि जीवन का हर क्षेत्र सहकारिता से जुड़ा है । हमारी संस्कृति में जन्म से लेकर मृत्यु तक के संस्कार सहकार की भावना से संचालित है। सहकार भारती के संस्थापक स्व. लक्ष्मण राव ईनामदार ने आज से 48 वर्ष पूर्व बिना सहकार नहीं उद्धार बिना संस्कार नहीं सहकार के उदघोष के साथ सहकार भारती की स्थापना की । आज भारत के प्रत्येक राज्य में ग्राम स्तर तक  व सहकारिता से जुडे विभन्न आयामों में सहकार भारती का काम है।  भारत सरकार ने सहकारिता क्षेत्र के महत्व को पहचाना और अलग से सहकारिता मंत्रालय की स्थापना की। संस्कारवान सहकारिता के साथ साथ सहकारिता क्षेत्र की समस्याओं को लेकर भी सहकार भारती काम करेगी । पिछले दिनों सीकर में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में लिए निर्णय अनुसार प्रदेश भर में सहकारिता क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मंथन जारी है व शीघ्र ही चरणबद्ध रूप से सरकार के समक्ष इन मुद्दो को उठाया जाएगा व आवश्यकता पड़ने पर आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे । श्री शर्मा ने कार्यकताओं से लैम्पस, पैक्स सहित सहकारी संस्थाओं में जाकर जमीनी स्तर पर काम करने, सहकार भारती के चल रहे सदस्यता अभियान अर्न्तगत प्रत्येक सहकारी संस्था में समिति स्तर पर व व्यक्तिगत रूप से सदस्य बनाने पर जोर दिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री प्रमोद सामर ने सहकारिता क्षेत्र में व्यापक पहुँच बनाने व  . सहकारिता से आमजन के आर्थिक उन्नयन पर विचार रखे । प्रमुख सहकार विद शांति लाल शर्मा ने नई सहकारिता नीति व सहकारिता क्षेत्र में भा रहे बदलावों का खाका प्रस्तुत किया । विभागसंयोजक गोपाल पालीवाल ने सहकार भारती की प्रेरणा से प्रताप बहुउद्देश्यीय समिति द्वारा संचालित मिठाई प्रकल्प का वित्तीय वर्ष 2025 का ब्यौरा प्रस्तुत किया ।जिलाध्यक्ष उमेश जोशी ने बताया कि आयोजन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती गीता पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री दिनेश बम्ब, श्रीमती राजश्री गांधी, विभाग महिलाप्रमुखरचना करणपुरिया, जिला महिला प्रमुख श्रीमती महिमा सामर,श्री अश्विनी वशिष्ठ सेवानिवृत उप रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग जिला कार्यकारिणी के संगठन प्रमुख पंकज कोठारी, धर्मेन्द्र गहलोत, राजकुमार शर्मा, अमर तिवारी, जयेश शर्मा,नरेश पालीवाल, किशन दया, अंजना व्यास, अनिता गोस्वामी, विपिन जोशी सहित जिला सहकार संघ, उपभोक्ता थोक भंडार, को ओपरेटिव बैंक, लैम्पस, पैक्स, क्रेडिट सोसायटियों से प्रमुख सहकार विद, विजय विप्लवी, शंकर लोढ़ा, विष्णु प्रजापत, दिनेश गुप्ता, अमृत मेनारिया,संजीव जैन, शांति दया, रीतापुरी गोस्वामी, चंदा जैन, अशोक सिंघवी, कमल कुमावत, उमेश नागदा, जीवंधर जैन, बार एसोसिएशन महामंत्री लोकेश गुर्जर आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम संचालन जिला संगठन प्रमुख पंकज कोठारी ने एवं धन्यवाद  जिला महामंत्री डा. ओम साहू ने दिया । स्नेह भोज के साथ कार्यक्रम सम्पन हुआ।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.