UP इनकम टैक्स की टीम की जोधपुर में छापेमारी

( 244 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jan, 26 18:01

UP इनकम टैक्स की टीम की जोधपुर में छापेमारी

जोधपुर। उत्तर प्रदेश आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग की ओर से जोधपुर के घी-तेल व्यापारी के यहां छापा पड़ने के तीसरे दिन व्यापारी को हार्ट अटैक आ गया। इनकम टैक्स के अधिकारी उन्हें पहले एक निजी हॉस्पिटल और फिर उनके कहने पर एम्स लेकर गए, जहां स्टेंट लगाया गया। अब उनकी सेहत में सुधार है। घरवालों को परेशान होते देखकर इनकम टैक्स टीम ने शास्त्रीनगर स्थित उनका घर छोड़ दिया, लेकिन टीम प्रोबिहिटरी ऑर्डर (पीओ) देकर गई है। पीओ के तहत घर में एक अलमारी सीज की गई है, जिसमें कागजात, फाइलें, सोना-चांदी और कैश रखा है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.