जय संविधान “बातचीत” कार्यक्रम के तहत आदिवासी व युवाओं को जोड़ने पर जोर

( 1002 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jan, 26 10:01

जय संविधान “बातचीत” कार्यक्रम के तहत आदिवासी व युवाओं को जोड़ने पर जोर

उदयपुर। आज जय संविधान “बातचीत” कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रथम बार उदयपुर पहुँचे भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी श्री मनीष शर्मा जी का एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष Ar. इज़हार हुसैन द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।

यह कार्यक्रम विशेष रूप से आदिवासी समुदाय को अधिक से अधिक जोड़ने तथा युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान युवा कांग्रेस संगठन को मजबूत करने, संगठनात्मक विस्तार, तथा भविष्य की रणनीतियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही युवा कांग्रेस में अल्पसंख्यक युवाओं की प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने पर भी गंभीर मंथन हुआ।

इस अवसर पर राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुधिंदर मूंड, प्रदेश प्रभारी श्री विकास चिकारा, पूर्व राज्य मंत्री श्री सीताराम लांबा विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी नेताओं ने जय संविधान “बातचीत” कार्यक्रम को युवाओं को संवैधानिक मूल्यों से जोड़ने की दिशा में एक सार्थक पहल बताया।

Ar. इज़हार हुसैन ने कहा कि युवा कांग्रेस देश के संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है तथा आदिवासी, अल्पसंख्यक और वंचित वर्गों के युवाओं को संगठन से जोड़ना प्राथमिकता है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए Ar. इज़हार हुसैन ने देहात अध्यक्ष बालू भील, कुशलेश चौधरी, शक्ति सिंह झाला एवं भेरू गायरी को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और आयोजन से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर NSUI उपाध्यक्ष अमान ख़ान, रिजवान हुसैन , महासचिव मोहम्मद साहिल , विशाल माली , अब्दुल रऊफ आदि मौजूद रहे ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.