उदयपुर के 40 खिलाड़ी ने कराटे में हासिल किए कलर बेल्ट

( 796 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jan, 26 13:01

एक्सट्रीम मार्शल आर्ट्स का 22वा बेल्ट ग्रेडिंग का रिजल्ट घोषित किया गया

उदयपुर के 40 खिलाड़ी ने कराटे में हासिल किए कलर बेल्ट


उदयपुर। एक्सट्रीम मार्शल आर्ट्स राजस्थान के 40 खिलाड़ी को कलर बेल्ट आज आयोजित एक समारोह में वितरण किया गया।
डायरेक्टर संजू सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में बेल्ट और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला नोडल अधिकारी कैंसर विभाग मेडिकल कॉलेज अलवर के डॉ सुखवीर तंवर और ए नाइस कोच एंड नेशनल बॉक्सिंग प्लेयर वर्धमान सिंह नरेगा और द रे मार्शल आर्ट अकैडमी उदयपुर के डायरेक्टर ललित बैरागी थे।
कलर बेल्ट हासिल करने वाली खिलाड़ियों में ब्राउन बेल्ट तृतीय सिया चैहान, ब्राउन बेल्ट द्वितीय,
अनवी अवधथी, देवांश टाटावत, कशिश टाटावत,ब्राउन बेल्ट प्रथम मितांश दांगी को प्रदान किया गया। ब्लू बेल्ट आरवी जैन, चारवी सुराणा, धैर्य सैनी, हरिमेधा शर्मा, ग्रीन बेल्ट सोहित बापना, विवान डांगी, विनी ओझा, ऑरेंज बेल्ट जिज्ञांश सिंह, जेनिश शर्मा, झील मेहता, दीप सिंह, मनस्वी सोनवाल, सतनाम कौर, राव्या तलेसरा, पूर्णेश सिंह, पेहुल शर्मा, यशस्वी गोस्वामी को,येलो बेल्ट
भौमिक जेठी, भुवन्या शर्मा, दिव्यांशी चैबे, दिव्या पांडे, करण गहलोत, कवीर सिंह भाटी, इप्शिता गर्ग, मेहरांश सिंह, मानविक दांगी, पालिशा दांगी, परीक्षित सोनी, राघव कंठालिया, शिवांश बार्बर, वियान शर्मा, वैष्णवी सोनी, यति व्यास, युविका, जावियन अहमद शेख को प्रदान किया गया।
सेन्सेई संजू सिंह ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि निरंतर अभ्यास, अनुशासन और समर्पण के माध्यम से सभी खिलाड़ी कराटे खेल में आने वाले समय में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजर के प्रेसिडेंट भरत शर्मा, जनरल सेक्रेटरी संजीव जांगड़ा,एक्सट्रीम मार्शल आर्ट्स इंडिया के टेक्निकल डायरेक्टर और इंडियन कराटे टीम कप्तान सेन्सेई अनिकेत गुप्ता एवं  दीपिका दीवान, अख्तर, नवीन बिंदिया, बसु, राजसंचू, धर्मेंद्र, संस्कार पार्थ वेद आदित्य सिंह ने सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य शुभकामनायें दी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.