महिला पुलिस कर्मियों के लिए स्वच्छता सुविधा का निर्माणा, आज हुआ उद्घाटन

( 525 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jan, 26 13:01

राउंड टेबल इंडिया ने कराया उदयपुर द्वारा महिला पुलिस कर्मियों के लिए स्वच्छता सुविधा का निर्माणा, आज हुआ उद्घाटन

महिला पुलिस कर्मियों के लिए स्वच्छता सुविधा का निर्माणा, आज हुआ उद्घाटन

उदयपुर। राउंड टेबल इंडिया उदयपुर ने राजसमंद एसपी ऑफिस में पुलिस कर्मियों के लिए स्वच्छता, गरिमा और कार्यस्थल की स्थितियों में सुधार के उद्देश्य से एक समर्पित स्वच्छता सुविधा का उद्घाटन किया।
इस पहल के अंतर्गत मुख्य रूप से महिला पुलिस स्टाफ की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक विशेष वॉशरूम का निर्माण किया गया है, ताकि समाज की सेवा में कार्यरत महिलाओं के लिए एक सुरक्षित और निजी वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।
इस परियोजना को टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा उनके सीएसआर हेल्थकेयर थीम तहत सहयोग प्रदान किया गया है, जो राउंड टेबल इंडिया के आदर्श वाक्य फ्रीडम थू्र एजुकेशन के अनुरूप है।
परियोजना की दीर्घकालिक उपयोगिता को चिह्नित करने और जन जागरूकता के लिए, वहां स्थापित स्थायी पट्टिका पर राउंड टेबल इंडिया की ब्रांडिंग प्रमुखता से प्रदर्शित की गई है।
इस परियोजना का औपचारिक उद्घाटन और हस्तांतरण वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और टाटा एआईजी के वरिष्ठ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर ( उदयपुर राउण्ड टेबल 253) के चेयरमैन कुनाल बागरेचा, एरिया वाइस चेयरमैन अनीश चैधरी, एरिया पब्लिसिटी कन्वेनर मनन नाहर, प्रोजेक्ट कन्वेनर तिलक कटारिया और सेक्रेटरी नरेन तेजवानी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
यह परियोजना सेवा और सामुदायिक कल्याण के प्रति राउंड टेबल इंडिया की प्रतिबद्धता के एक स्थायी प्रतीक के रूप में स्थापित है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.