युवा महोत्सव पेंटिंग विजेता भविका बंसल का भव्य स्वागत

( 975 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jan, 26 14:01

युवा महोत्सव पेंटिंग विजेता भविका बंसल का भव्य स्वागत

उदयपुर : जयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में उदयपुर की भाविका बंसल ने पेंटिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग 2026 महोत्सव में भाग लेने के उपरांत उदयपुर लौटने पर धूलकोट महासतिया स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन कर मंदिर के मुख्य पुजारी से आशीर्वाद प्राप्त किया। हनुमान मंदिर में काफी संख्या में उपस्थित प्रसंशको एवं श्रद्धालुओं ने भाविका बंसल को  अगले साल नेशनल लेवल पर अच्छा प्रदर्शन कर विजयी होने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर शक्ति सिंह, किशन गायरी, मनीष वर्मा अशोक दशोरा, साच वैष्णव, मंथन भट्ट, भविक, यशवंत श्रीमाली उपस्थित थे । भविका के पिता एच पी बंसल  ने बताया कि आगामी रविवार को आयड स्थित गंगू कुंड पर भी गंगू कुंड सुरक्षा समिति के द्वारा भाविका का भव्य स्वागत किया जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.