स्पीकर वासुदेव देवनानी ने लखनऊ में

( 11629 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jan, 26 19:01

गोपेन्द्र नाथ भट्ट 

स्पीकर वासुदेव देवनानी ने लखनऊ में

नई दिल्ली/लखनऊ/जयपुर। राजस्थान विधानसभा के स्पीकर वासुदेव देवनानी ने लखनऊ में आयोजित 86वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में भाग लिया । लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला ने सम्मेलन का उद्घाटन किया ।

सम्मेलन में संसदीय परंपराओं को और अधिक सुदृढ़ करने, विधानसभाओं की कार्यवाही को प्रभावी, पारदर्शी एवं जनोन्मुखी बनाने तथा विधायी प्रक्रियाओं में नवाचार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक विचार-विमर्श किया गया। यह सम्मेलन लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूती देने, संसदीय मर्यादाओं की रक्षा, तकनीक के माध्यम से कार्य संचालन को आधुनिक व सुगम बनाने तथा जनप्रतिनिधियों के क्षमता विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायी पहल है।

इससे पहले राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सोमवार को लखनऊ पहुँचे। देवनानी का मंगलवार, 20 जनवरी को जयपुर लौटने का कार्यक्रम है। लखनऊ पहुँचने पर  देवनानी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित विभिन्न राज्यों की विधानसभाओं के अध्यक्षों एवं पीठासीन अधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर संसदीय परंपराओं के सुदृढ़ीकरण बनाने तथा विधायी कार्यों में नवाचार जैसे विषयों पर विचार-विमर्श हुआ।

यह सम्मेलन लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त करने, संसदीय मर्यादाओं की रक्षा, तकनीक के माध्यम से विधानसभाओं के कार्य संचालन को अधिक आधुनिक एवं सुगम बनाने तथा जनप्रतिनिधियों के क्षमता विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित रहेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.