विप्र फाउंडेशन के मार्गदर्शन से युवा बने कॉलेज एसिस्टेंट प्रोफेसर

( 331 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jan, 26 10:01

उदयपुर। विप्र फाउंडेशन के शिक्षा, रोजगार एवं प्रतियोगी परीक्षा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में दो माह के साक्षात्कार प्रशिक्षण से समाज के युवाओं ने आरपीएससी की एसिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा में सफलता हासिल की। प्रतियोगी परीक्षा एवं साक्षात्कार विशेषज्ञ डॉ. एच. आर. दवे तथा उनके साथ एक्सपर्ट्स टीम की कड़ी मेहनत एवं मार्गदर्शन में मॉक इंटरव्यू के माध्यम से तैयारी कर युवाओं ने उच्च शिक्षा में प्रोफेसर बनने का सपना पूरा किया।

फाउंडेशन के डॉ एच आर दवे ने बताया कि अलग अलग परिवेश एवं क्षेत्र से तैयारी करने आए अभ्यर्थियों में मानसी व्यास (जूलॉजी विषय में 4th रेंक), मनोज शर्मा (भूगोल), कविता चतुर्वेदी (असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर में 3rd रैंक ) तथा जूलॉजी विषय में गायत्री शर्मा ने मेरिट में 30 वीं रैंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की।

शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव गणेश नागदा ने बताया कि पूर्व में आरएएस परीक्षा 2023 के परिणामो में उदयपुर स्थित केंद्र से 13 अभ्यर्थियों का विविध सेवाओं में चयन हुआ है। उन्होने बताया कि विप्र फाउंडेशन के ध्येय वाक्य सामाजिक समरसता को ध्यान में रखते हुए सभी जाति समाज के अभ्यर्थी कॉलेज शिक्षा के बॉटनी, संस्कृत, शारीरिक शिक्षा, अर्थशास्त्र, ऑडिटिंग एंड बिज़नेस स्टेटीस्टीक्स आदि विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं लाइब्रेरियन पद के इंटरव्यू की अभी तैयारी कर रहे है।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.