सोजतिया द्वारा संचालित नीरजा मोदी स्कूल में प्री-प्राइमरी का वार्षिक स्पोर्ट्स डे मनाया

( 1008 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jan, 26 13:01

सोजतिया द्वारा संचालित नीरजा मोदी स्कूल में प्री-प्राइमरी का वार्षिक स्पोर्ट्स डे मनाया

उदयपुर। सोजतिया द्वारा संचालित नीरजा मोदी स्कूल में प्री प्राइमरी के नन्हे खिलाड़ियों के लिए वार्षिक स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया। खेल दिवस का आयोजन अत्यंत उत्साह और उल्लास के साथ किया गया।




खेल दिवस के अंतर्गत प्ले ग्रुप, नर्सरी, जूनियर एवं सीनियर केजी के नन्हे-मुन्ने खिलाड़ियों के लिए मनोरंजक खेल व दौड़ प्रतियोगिताएँ एवं ड्रिल्स आयोजित की गईं। कार्यक्रम की विशेष आकर्षण  अभिभावकों की सहभागिता रही, जिन्होंने स्वयं भी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।



 

 

 

वार्षिक स्पोर्ट्स डे के अवसर पर स्कूल के चेयरपर्सन डॉ. महेन्द्र सोजतिया ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि कि खेल शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक सुदृढ़ता और नेतृत्व क्षमता का निर्माण करते हैं। खेल  बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने का मंच है।
निर्देशिका साक्षी सोजतिया ने कहा कि स्कूल का उद्देश्य केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि सर्वांगीण विकास है और खेल इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य एवं सफल खेल जीवन के लिए  शुभकामनाएँ दी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.