मीडिया का सम्मान : शी सर्कल इंडिया की पहल पर हुआ गरिमामय समारोह

( 638 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jan, 26 13:01

पत्रकारिता के मूल्यों को ऊंचा उठाने वाले पत्रकारों को मिला सत्य कलम अवॉर्ड

मीडिया का सम्मान : शी सर्कल इंडिया की पहल पर हुआ गरिमामय समारोह

सत्य, साहस और सामाजिक उत्तरदायित्व की ताकत को पत्रकारिता के क्षेत्र में ऊंचा उठाने के लिए काम कर रहे उदयपुर के पत्रकारों को बीती शाम सत्य कलम पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया गया। शी सर्कल इंडिया (एससीआई) की ओर से यह भव्य आयोजन नाकोड़ा पुरम स्थित होटल सितारा ग्रैंड में हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि मेवाड़ राजघराने की पूर्व सदस्य निवृत्ति कुमारी मेवाड़ रहीं। उन्होंने शहर के पत्रकारों का हौसला बढ़ाया और कहा कि आमजन की आवाज को और मजबूती के साथ जिम्मेदारों के समक्ष उठाने की जरूरत है। 

 

शी सर्कल इंडिया की संस्थापक तारिका भानुप्रताप ने बताया कि सत्य कलम पुरस्कार उन पत्रकारों को समर्पित है जो निष्पक्षता, निडरता और सामाजिक सरोकारों के साथ अपनी लेखनी और आवाज के माध्यम से समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। यह सम्मान पत्रकारिता के मूल्यों को सशक्त करने की दिशा में सार्थक और प्रेरणादायक प्रयास रहा।

 

शहर के 47 पत्रकारों किया गया सम्मानित

 

कार्यक्रम में शहर के 47 पत्रकारों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इनमें आनंद शर्मा, अंशुमन, अविनाश जगनावत, भगवान प्रजापत, भूपेंद्र चौबीसा, चंद्रप्रकाश गंधर्व, धीरेंद्र जोशी, दुर्गेश वर्मा, गौरीकांत शर्मा, हेमेंद्र श्रीमाली, कपिल पालीवाल, कैलाश सांखला, कमल वसीटा, कपिल श्रीमाली, किंजल तिवारी, कुलदीप गहलोत, लक्ष्मण गोरन, लकी जैन, मनु राव, निशा राठौड़, ओमप्रकाश पूर्बिया, प्रकाश मेघवाल, प्रकाश शर्मा, प्रमोद गौड़, प्रमोद सोनी, पुष्पेंद्र सिंह, रफीक पठान, राकेश शर्मा राजदीप, राजेश वर्मा, रजनी कौर, रजनी शर्मा, रवि मल्होत्रा, रवि शर्मा, आरजे अर्पित, आरजे काव्या, संजय खाब्या, संजीत चौहान, सुभाष शर्मा, सुधा कावड़िया, सुनील पंडित, आरजे सूरी, वरुण सुराणा, शरद लोढ़ा, विजय कुमावत, विप्लव कुमार जैन, योगेश नागदा, यूनुस खान और जहीर अब्बास शामिल रहे। 

 

विशिष्ट अतिथियों की रही गरिमामयी उपस्थिति

 

कार्यक्रम में शहर की कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए। इनमें शिक्षाविद डॉ. प्रदीप कुमावत, रोटेरियन दीपक सुखाड़िया, डॉ. स्वीटी छाबड़ा, वरिष्ठ पत्रकार राजेश कसेरा, मेंटल काउंसलर डॉ. अंजू गिरी, एससीआई क्लब से डॉ. सोनू जैन, रुखसाना साबुनवाला, शिखा बहल समेत राजेश शर्मा, पुनीत गखरेजा, प्रवीन देवपुरा, अमित जैन, यशवर्धन खंडेलवाल, गगन शर्मा, भानुप्रताप सिंह एवं एकार्थ पुरोहित शामिल थे।

 

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा

 

समारोह के दौरान क्रिएशंस ग्रुप एवं श्रुति स्कूल ऑफ म्यूज़िक की ओर से मनमोहक डांस एवं म्यूज़िकल परफॉर्मेंस की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन आरजे युग और शालिनी भटनागर ने किया। समारोह में स्वर्णा सिल्वर, डी प्लस शानदार, श्रुति स्कूल ऑफ म्यूज़िक, माय ब्रांडिंग, एसबी इंटरनेशनल, सितारा ग्रैंड होटल, क्रिएशंस, शेड्स ऑफ उदयपुर एवं जीएनपीवाई फिनमार्ट का विशेष सहयोग रहा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.