डी.पी. ज्वैलर्स उदयपुर ब्रांच में डायमंड ज्वेलरी का नया अंदाज़

( 962 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jan, 26 05:01

डी.पी. ज्वैलर्स उदयपुर ब्रांच में डायमंड ज्वेलरी का नया अंदाज़

उदयपुर : डी.पी. ज्वैलर्स, जो डी.पी. आभूषण लिमिटेड की एक इकाई है और मध्य भारत का प्रमुख पारिवारिक आभूषण विक्रेता है, ने उदयपुर में 21 जनवरी से 1 फ़रवरी तक “वर्ल्ड ऑफ़ डायमंड्स” प्रदर्शनी की घोषणा की है। इस वर्ष की प्रदर्शनी को नवीन और आकर्षक स्वरूप प्रदान किया गया है, जो शोरूम के भीतर की भव्यता को पूर्ण रूप से निखारता है।
प्रदर्शनी में ग्लोबल ट्रेंड्स से प्रेरित डायमंड ज्वेलरी का विस्तृत संग्रह है, जिसे आधुनिक इनोवेशन और पारंपरिक कलात्मकता के बीच संतुलन बनाने के लिए सोच-समझकर तैयार किया गया है। कलेक्शन में क्लासिक सॉलिटेयर, लेयर्ड डायमंड स्टाइल, ब्राइडल डिज़ाइन और दैनिक उपयोग की शोभा बढ़ाने वाले सुसंस्कृत एवं परिष्कृत आधुनिक डिज़ाइन शामिल हैं। प्रदर्शनी की अवधि के दौरान, ग्राहक सर्टिफाइड नेचुरल डायमंड्स की पारदर्शी बाय-बैक गारंटी और सुविधाजनक फाइनेंसिंग विकल्पों का भी लाभ उठा सकते हैं। अपने सावधानीपूर्वक चयनित संग्रह और नवीन प्रस्तुति के माध्यम से डी.पी. ज्वैलर्स का उद्देश्य उदयपुर के ग्राहकों को एक स्मरणीय और उत्कृष्ट डायमंड खरीद अनुभव प्रदान करना है 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.