उदयपुर जिले में पंचायत राज संस्थाओं का पुनर्गठन पूर्ण, 20 पंचायत समितियां गठित

( 362 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jan, 26 06:01

उदयपुर। राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार उदयपुर जिले में पंचायत राज संस्थाओं के वार्ड पुनर्गठन एवं नवसृजन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि जिला परिषद एवं समस्त पंचायत समितियों के वार्डों का अंतिम प्रकाशन 18 जनवरी 2026 को कर दिया गया है। पूर्व में उदयपुर जिले में कुल 22 पंचायत समितियां थीं, जिनमें से नवीन जिला सलूंबर के गठन के बाद 6 पंचायत समितियां सलूंबर जिले में सम्मिलित हो गई थीं। इसके पश्चात उदयपुर जिले में पंचायत समितियों की संख्या 16 रह गई थी। अब नए सिरे से नाई, कल्याणपुर, सुलाव एवं ओगणा पंचायत समितियों के गठन के बाद उदयपुर जिले में पंचायत समितियों की कुल संख्या बढ़कर 20 हो गई है।
वार्डों के अंतिम प्रकाशन के उपरांत उदयपुर जिले में पंचायत राज संस्थाओं की नवीनतम स्थिति के अनुसार जिले में 1 जिला परिषद, 20 पंचायत समितियां एवं 590 ग्राम पंचायतें कार्यरत रहेंगी। इन संस्थाओं के अंतर्गत जिला परिषद के 47 वार्ड, पंचायत समितियों के 318 वार्ड तथा ग्राम पंचायतों के 4948 वार्ड निर्धारित किए गए हैं। जिला प्रशासन ने बताया कि वार्ड पुनर्गठन एवं अंतिम प्रकाशन की जानकारी संबंधित उपखंड कार्यालयों, पंचायत समितियों एवं तहसील एवं ग्राम पंचायत कार्यालयों में देखी जा सकती है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.