गोगुन्दा में घुमंतु समुदाय के लिए मेगा विधिक सेवा शिविर आयोजित

( 792 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jan, 26 06:01

घुमन्तु परिवारो को समाज की मुख्यधारा में लाने हाथों हाथ लाभ वितरित

 गोगुन्दा में घुमंतु समुदाय के लिए मेगा विधिक सेवा शिविर आयोजित

उदयपुर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में घुमंतु समुदाय के लिए विशेष सहायता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्तवाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश गुप्ता के निर्देशन में मंगलवार को गोगुन्दा में आयोजित शिविर के दौरान मेगा विधिक सेवा शिविर सचिव कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता में हुआ।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक प्रताप लाल गमेती, उपखण्ड अधिकारी गोगुन्दा शुभम् भैसारे, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर, प्रवीण पानेरी समाज कल्याण अधिकारी गोगुन्दा, पूर्व उप प्रधान पप्पू राणा, लक्ष्मण सिह झाला, सुरेश मेहता तहसीलदार सायरा, प्रवीण कुमार तहसीलदार गोगुन्दा, महिप सिंह विकास अधिकारी गोगुन्दा एवं अन्य अधिकारीगण मंचासीन रहे । मेगा विधिक सेवा शिविर के आयोजन के समय घुमन्तु परिवारों के दिव्यांगजन को 5 मेटराईड साईकिल, 15 ट्राइसाईकिल, 10 व्हील चेयर, 2 श्रवण यंत्र, एक स्मार्ट छडी, 7 बैसाखियां, 10 परिवारों को घुमन्तु आवास की स्वीकृति प्रदान की गई ।

मेगा विधिक सेवा शिविर के समय एक महिला उपस्थित हुई जिसने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसकी बेटी की हत्या हो चुकी है जिसके 9 बच्चों का पालना पोषण उसे करना पड रहा है, उक्त बच्चों को समाज की मुख्य धारा में लाने एवं पूनर्वास किया जाने हेतु प्रवीण पानेरी समाज कल्याण अधिकारी को हाथो-हाथ निर्देश प्रदान किये गए कि उक्त बच्चो को पालनहार एवं अन्य सरकारी सहायता प्रदान की जाए । एक महिला अपने पुत्र को लेकर उपस्थित हुई जो पूर्ण रूप से विक्षिप्त था, जो खडा भी नहीं हो पा रहा था। उक्त बालक का युडीआईडी कार्ड बना हुआ था, समाज कल्याण अधिकारी गोगुन्दा द्वारा हाथों हाथ पेंशन शुरू करवाई गई एवं विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियो हेतु समय-समय पर जारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश प्रदान किये गए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.