बैठक में की वृक्षों के कटान प्रकरणों पर चर्चा

( 205 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jan, 26 06:01

श्रीगंगानगर | जिला कलक्टर डाॅ. मंजू की अध्यक्षता में मंगलवार को वन विभाग की जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। इस दौरान वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के निर्देशानुसार गैर वन क्षेत्रों तथा राजकीय, सामुदायिक भूमि में राजकीय व्यय से वन विभाग द्वारा लगाये गये वृक्षों के कटान की अनुमति सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा हुई।
इस दौरान उपवन संरक्षक श्री राकेश दुलार द्वारा समिति के समक्ष वृक्षों कटान से संबंधित प्राप्त प्रकरणों की जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित कार्यवाही विभागीय नियमानुसार सम्पादित की जानी है। इस दौरान एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार ने वन विभाग सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्धारित प्रावधान के अनुसार उक्त कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री हरीराम चैहान, बीएसएफ और जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.