मुख्यमंत्री की प्रेरणा से 19 फरवरी तक संचालित होगा अभियान

( 807 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jan, 26 06:01

प्रेरणा अभियान से मिलेगा महिलाओं और बालकों को सम्बल

मुख्यमंत्री की प्रेरणा से 19 फरवरी तक संचालित होगा अभियान

श्रीगंगानगर । मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में जनकल्याण के लिये प्रतिबद्ध राजस्थान सरकार के प्रेरणा गर्भावस्था पंजीकरण तथा प्रारम्भिक बाल्यावस्था, शिक्षा एवं पोषण जागरूकता विशेष अभियान 2.0 से महिलाओं और बालकों को सम्बल मिलेगा। अभियान के सुचारू एवं प्रभावी संचालन के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।
महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक डाॅ. ऋषभ जैन ने बताया कि जिला कलक्टर डाॅ. मंजू के निर्देशन में 19 जनवरी से आरम्भ होकर प्रेरणा गर्भावस्था पंजीकरण तथा प्रारम्भिक बाल्याबस्था, शिक्षा एवं पोषण जागरूकता विशेष अभियान 2.0 श्रीगंगानगर में 19 फरवरी 2026 तक संचालित होगा। अभियान के दौरान 3 से 6 वर्ष के बालकों के लिये शाला पूर्व शिक्षा को उपयोगी बनाया जायेगा। इसके तहत बालकों का पंजीकरण एवं उपस्थिति बढ़ाने के साथ-साथ बालकों के सम्पूर्ण विकास हेतु प्रभावी कार्यवाही भी की जायेगी। अभियान की मुख्य थीम शाला पूर्व शाला शिक्षाः मजबूत भविष्य की नींव रखी गई है।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में गर्भावस्था पंजीकरण के तहत सही पोषण और देखभाल, स्वस्थ भविष्य, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, पोषाहार, स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण और पोषण शिक्षा जैसी गतिविधियां संचालित की जायेंगी। प्रथम चरण का अभियान 18 नवम्बर से 19 दिसम्बर 2025 तक चलाया गया। 19 जनवरी से लेकर 19 फरवरी 2026 तक प्रेरणा अभियान 2.0 संचालित किया जायेगा। इस दौरान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत लाभार्थियों का पंजीयन, सत्यापन, टीकाकरण अनुमोदन, पेमेंट जनरेशन, शून्य पंजीयन वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों में पात्र लाभार्थियों का चिन्हिकरण कर पंजीयन करना, लाभार्थियों के आधार से बैंक खाता लिंक करना, पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किये गये सभी लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान पोषण ट्रेकर पर लाभार्थियों की आभा आईडी बनाने हेतु आधार नम्बर अपडेट, 3 से 6 वर्ष के बच्चों की अपार आईडी बनाने, पोषण वाटिकाएं विकसित करने, चैम्पियन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चिन्हित करने, अतिकुपोषित बच्चों की पहचान कर गाईडलाइन के अनुसार कार्यवाही करने, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना-मुख्यमंत्री मातृत्व पोषण योजना के अंतर्गत छूटी हुई पात्र गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पोषण ट्रेकर पर पंजीकृत करना सहित विभिन्न गतिविधियां संचालित की जायेंगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.