23 से 25 जनवरी तक किन्नू महाकुम्भ किसानों की होगी विभिन्न प्रतियोगिताएं

( 222 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jan, 26 06:01


श्रीगंगानगर, जिला प्रशासन एवं उद्यान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पंच गौरव अंतर्गत राज्य स्तरीय किसान मेला ‘किन्नू महाकुंभ‘ का आयोजन 23 से 25 जनवरी 2026 तक श्रीगंगानगर स्थित आवास रिसॉर्ट के सामने सूरतगढ़ बाइपास पर किया जाएगा।
उद्यान विभाग की उपनिदेशक श्रीमती प्रीति बाला ने बताया कि मेले के प्रथम दिवस 23 जनवरी 2026 को उद्यान एवं सब्जी उत्पादन से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों द्वारा स्वयं की उपज से पंडाल एवं डेकोरेशन की व्यवस्था की जाएगी। प्रतियोगिताओं में ड्रिप एवं मल्चिंग तकनीक के उपयोग को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अतिरिक्त आधुनिक कृषि यंत्रों, सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली, उन्नत बीज, जैविक उत्पादों एवं कृषि नवाचारों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
मेले के द्वितीय दिवस 24 जनवरी 2026 को फल, सब्जी एवं पुष्प उत्पादन से संबंधित प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की उपज, उत्पादों का मूल्यांकन समिति द्वारा किया जाएगा तथा विजेता प्रतिभागियों की घोषणा की जाएगी। इस अवसर पर बागवानी, कृषि तकनीक, कृषि प्रसंस्करण एवं नवाचार विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा कृषकों को तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। साथ ही पर्यटन विभाग द्वारा लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
मेले के अंतिम दिवस 25 जनवरी 2026 को कृषि, पशुपालन, कृषि विपणन एवं कृषि प्रसंस्करण से संबंधित विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी साझा की जाएगी तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.