किकरवाली सीनियर स्कूल में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला आयोजित

( 358 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jan, 26 18:01

किकरवाली सीनियर स्कूल में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला आयोजित

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर डाॅ. मंजू एवं जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. अमृता दुहन के नेतृत्व में जारी नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के तहत किकरवाली सीनियर सैकेंण्डरी स्कूल में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकगण और अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से श्री विक्रम ज्याणी ने कहा नशा कोई आदत नहीं, पहचान छीन लेने वाली बीमारी है और इससे दूर रहने का फैसला आज करना ही सच्ची जीत है। भावनात्मक और तर्कपूर्ण उदाहरणों के माध्यम से बताया कि नशा कैसे सपनों को धीरे-धीरे खा जाता है, परिवार की उम्मीदों को तोड़ता है और समाज से व्यक्ति को अलग कर देता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अम्बरीश कुमार ने कहा यह कार्यशाला केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक चेतना का आह्वान है क्योंकि भविष्य वही बनाता है, जो नशे के साथ न बह जाए, भविष्य वही बनाता है जो सही फैसला सही समय पर ले। विद्यार्थियों ने सामूहिक संकल्प लिया कि हम नशे से दूर रहेंगे, अपने मित्रों को भी दूर रखेंगे और अपनी पहचान मेहनत, चरित्र और सेवा से बनाएंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.