सफाई कर्मचारियों की जमादार के पद पर पद्दोन्नति नियमानुसार किये जाने की मांग

( 589 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jan, 26 18:01

सफाई कर्मचारी यूनियन जिलाध्यक्ष अनिल धारीवाल ने नगर परिषद आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

सफाई कर्मचारियों की जमादार के पद पर पद्दोन्नति नियमानुसार किये जाने की मांग

श्रीगंगानगर । अखिल भारतीय सफाई मजदूर यूनियन जिलाध्यक्ष अनिल धारीवाल ने बुधवार को नगर परिषद आयुक्त के नाम सचिव राकेश कुमार को ज्ञापन सौंपकर नगर परिषद, श्रीगंगानगर में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की जमादार के पद पर पद्दोन्नति नियमानुसार करने की मांग की गई। जिलाध्यक्ष अनिल धारीवाल ने बताया कि नगर परिषद, श्रीगंगानगर में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को जमादार के पद पर पद्दोन्नत किये जाने हेतु वरिष्ठता सूची जारी की गई है तथा उक्त प्रक्रिया वर्तमान में जारी है। संज्ञान में आया है कि उक्त पद्दोन्नति नियम विरूद्ध की जा रही है जिससे पात्र व्यक्ति को हक नहीं मिलेगा, इससे कर्मचारियों और यूनियन में रोष है। पद्दोन्नति नियमानुसार होनी चाहिये।
जिलाध्यक्ष अनिल धारीवाल ने मांग रखी कि नगर परिषद, श्रीगंगानगर में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की जमादार के पद पर पद्दोन्नति नियमानुसार की जावे। अगर पद्दोन्नति नियम विरूद्ध होती है तो इस संबंध में माननीय न्यायालय की शरण लेनी पड़ेगी और कानूनी कार्यवाही की जावेगी जिसकी समस्त जिम्मेवारी नगर परिषद प्रशासन की होगी। सचिव राकेश कुमार द्वारा उक्त कार्य नियमानुसार करवाने का आश्वासन दिया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.