श्रीगंगानगर, 21 जनवरी। आज दिनांक 21.01.2026 को निवर्तमान पार्षद बंटी वाल्मीकि के नेतृत्व में वार्डवसियों के एक शिष्टमंडल ने आयुक्त नगर परिषद से मिलकर ज्ञापन सौंपा है। निवर्तमान पार्षद बंटी वाल्मीकि ने बताया कि वार्ड नं. 7 मियों की ढाणी में गंदे पानी का नाला जो कि बहुत ही जर्जर अवस्था में है जिस कारण मकानों को नुकसान पंहुच रहा है। गंदा पानी बहकर सड़कों पर रोजाना आ जाता है। यह नाला मियों की ढाणी से पटाका फैक्ट्री रोड़ तक है जो पूर्णतः जर्जर हालत में है। शिष्टमंडल ने मांग की, कि इस नाले का नवनिर्माण शीघ्र अतिशीघ्र करवाया जावे। कार्यवाहक आयुक्त मंगत राय सेतिया ने नाले का नवनिर्माण करवाने हेतु आश्वासन दिया। शिष्टमंडल में करमा, नूराखान, हुसैन, सुहेल, लयाकत आदि उपस्थित थे।