उदयपुर। अन्तर्राष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन के तत्वावधान में जयपुर के जय क्लब में आयसेजित 5 दिवसीय विश्व मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता में उदयपुर के डाॅ. दीपांकर चक्रवर्ती व दिल्ल्ी के रवीन चैधरी की जाड़ी ने 65 वर्ष आयु वर्ग का डबल्स का खिताब जीता।
डाॅ.दीपंाकर ने इस वर्ष टर्की में होने वाले विश्व चेम्पियनशीप में चयनित भारत के कप्तान राकेश कोहली व अजित भारद्वाज की जोड़ी को 6-2,6-3 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। इससे पूर्व मंे सेमिफाईनल में डाॅ.दीपांकर व रवीन की जोड़ी ने पंकज दीक्षित व ललित शर्मा को रोमांचक मुकाबले में 6-7,6-4 व 10-7 के सुपर ट्राइबेकर में हराया। 65 वर्ष आयु वर्ग में सिंगल्स का खिताब स्लोवेनिया के भोजन गोरेंस ने अजित भारद्वाज को 6-1,6-2 से हरा कर खिताब जीता।
उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों के अलावा भी कई देशों में खिलाड़ियों ने भाग लिया। पारितोषिक वितरण राजसथान टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप शिवपुरी,जय क्लब के अध्यक्ष डाॅ.हरिओम बम्ब एंव सचिव संजय भंसाली ने किया।